नए लुक में लॉन्च हुई Tata Nexon EV, रेंज के साथ बढ़ गई चार्जिंग स्पीड

Saurav Kumar
Tata Nexon EV Dark Edition
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

New Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स में भारतीय बाजार में अपनी नई Nexon EV को लॉन्च कर दिया है। बाजार में इसके डार्क एडिशन में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं। इससे एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक कलर का प्रयोग किया गया है।

Advertisement

टाटा नेक्सन ईवी के दोनों ही मॉडल्स के डार्क एडिशन लॉन्च हुए हैं। आपको बता दें इसके हायर वेरिएंट की कीमत 19.04 लाख रुपए एक्स शोरूम है। अगर आप इसके साथ 7.2 किलोवाट आवर का फास्ट चार्जर लेते हैं तो इसकी कीमत 19.50 लाख रुपए तक जाती है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

यह भी पढ़ें:-पेट्रोल भरवाने का झंझट खत्म करेगी ये बाइक, करती है Hero Splendor से अच्छा परफॉर्म

Advertisement

इससे पहले भी कंपनी अपने ICE मॉडल के डार्क एडिशन को लॉन्च कर चुकी है। नई टचस्क्रीन के अलावा इसके इंटीरियर में वैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको ट्राई ऐरो पैटर्न और एसी वेंट के चारों ओर ब्लू हाइलाइट्स देखने को मिलेंगे। इसके इंटीरियर को ऑल ब्लैक रखा गया है। इसके ब्लैक कलर के सीट पर आपको नीले रंग की सिलाई देखने को मिल जाएगी। वहीं इसके हेड्रेस्ट पर भी डार्क लिखा गया है।

यह भी पढ़ें:-नए तकनीक के साथ Tata आज लॉन्च करेगी नई CNG कार, लोगों को था इंतजार

Tata Nexon EV Max ने फिलहाल 40.5 किलोवाट आवर की क्षमता वाला बैटरी तक मिलता है। इस बैट्री पैक के साथ लगे इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा 143 एचपी का पावर और 250 लीटर लीटर करके जनरेट किया जाता है। रेंज के मामले में भी यह काफी अच्छी है। स्पोर्ट शामिल है। नई डार्क एडिशन ईवी में दो चार्जर दिए गए हैं। इसमें पहला 3.3 किलोवाट क्षमता वाला है।

वही दूसरा 7.2 किलोवाट आवर की क्षमता वाला है। छोटे चार्जर से कार के बैटरी को 15 घंटे में चार्ज किया जा सकता हैं। वही बड़े चार्जर से इसे चार्ज होने में साढ़े 6 घंटे का समय लगता है। इसका डार्क एडिशन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसीलिए आप महज 56 मिनट में ही डीसी फास्ट चार्जर से इसे 80% कर सकते हैं। सेफ्टी के मामले में यह सभी कारों से आगे हैं। इसमें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।