नई दिल्ली: अगर आपको 2 व्हीलर्स काफी पसंद है और कम बजट में खरीदना चाहते है। तो ये खबर आप ग्राहकों के लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी iVoomi Energy ने S1 80, S1 100 और S1 240 के बाद S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है। जिसे कई जरूरी फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। जिसकी कीमतें 69,999 रुपये से शुरू होती हैं और 1.21 लाख रूपये तक एक्स-शोरूम तक जाती है।
उठा ले ऑफर का फायदा मात्र ₹1,894 मिल रही 100km रेंज वाली Electric Scooter
Ola S1 और Ather के लिए मुसीबत बनी Kinetic ई-स्कूटर!, यहां देखिए इसकी जबरदस्त खूबियां
इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 240 किमी तक चल सकता हैं। अगर ये किया गया दावा सही साबित होता है तो सकता है ये भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में आ जाएगी। तो चलिए जानते है इसके बारे में…
iVoomi S1 240 के खास स्पेसिफिकेशंस
iVoomi S1 24 का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप-स्पेक वर्जन है और 240 किमी रेंज (IDC) दे सकता है। मॉडल में 4.2 kWh का ट्विन बैटरी पैक मिलता है। इसके अलावा टॉर्क के साथ 2.5 kW मोटर (3.3 bhp) से लैस है। साथ ही इसकी एंट्री-लेवल S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ काम करता है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक की (IDC)रेंज दे सकता है। वहीं S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब-माउंटेड 2.5 kW मोटर भी मिलती है, जिसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
इस दिन से शुरू होगी बिक्री
आपको बता दें मौजूदा एस1 ई-स्कूटर अभी भी बिक्री पर है जो एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। जिसके तीन वेरिएंट है और इसकी कीमत –
iVOOMi S1 80 की कीमत 69999 रूपये है, iVOOMi S1 200 की कीमत 85000 रूपये और iVOOMi S1 240 की कीमत 121000 रूपये की है। जिसकी बिक्री 2 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इस स्कूटर के तीनों वेरिएंट इको, राइडर और स्पोर्ट राइडिंग मोड्स के साथ आते हैं। इन स्कूटर को आप ग्राहक डस्की ब्लैक नाइट मैरून कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।