Royal Enfield की नई बुलेट को खरीदने के लिए खर्चे सिर्फ 24 हजार, जानें बाइक की पूरी डिटेल

Saurav Kumar

Royal Enfield Hunter 350: भारत में रॉयल एनफील्ड की बुलेट का क्रेज जवान से लेकर बूढ़े लोगों तक पर चढ़ा हुआ है। हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास एक बुलेट हो ऐसे में इसकी बड़ी कीमत इसे खरीदने का मन मार देती है। लेकिन आपको अगर कर बताया जाए कि 24000 में यह बाइक आपकी हो जाएगी तो आपको कैसा लगेगा।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

यह बिल्कुल सही है आप सिर्फ इतने पैसे खर्च कर नई रॉयल इनफील्ड बाइक को अपने घर ला सकते हैं। हाल ही में रॉयल इनफील्ड ने अपनी नई हंटर 350 को लॉन्च किया है। इसमें 349 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन देखने को मिलता है। यह क्रूजर सेगमेंट की सबसे शानदार बाइक है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

अभी तक देश में इसके कुल 2000 यूनिट सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसकी कीमत ₹2,17,589 एक्स शोरूम रखी गई है। आप चाहें तो इस बाइक को ₹24000 देकर खरीद सकते हैं। इसके बाद बची हुई राशि को आप EMI के तौर पर बैंक को चुका सकते हैं। ईएमआई की बात की जाए तो इसकी कीमत के हिसाब से आपको हर महीने तकरीबन ₹6808 चुकाने होंगे। इस आकर्षक फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को खरीद सकते हैं।

 

बाइक के स्पेसिफिकेशंस

इस बाइक में आपको 349 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 20.2 बीएचपी का पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई रॉयल इनफील्ड 350 की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

वही यह आपको 36 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है। यह कंपनी की बेस्ट बाइक में से एक है इसके व्हीलबेस को 1370 एमएम का रखा गया है। इसमें आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। वही यह बाइक 17 इंच एलॉय व्हील्स और 150mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।

 

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।