Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल इनफील्ड देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी है। इसकी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद है। आज के समय भारत के हर युवा की ख्वाहिश होती है कि उसके पास एक रॉयल एनफील्ड बुलेट हो। यही कारण है कि बड़े शहरों में से 50 में से एक बाइक रॉयल इनफील्ड होती है।
Advertisement
हर महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 शामिल रहती है। पिछले साल ही कंपनी ने अपनी एक शानदार बाइक स्क्रैम को लांच किया था। इसे ऑफ रोडिंग के शौकीन लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद साल 2022 में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 लांच हुई थी। लॉन्च होते ही लोगों ने इसे खरीदना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते यह टॉप सेलिंग बाइक लिस्ट में आ गई थी।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
आज भी लोग इसे क्लासिक 350 से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हंटर 350 की कीमत और फीचर्स इस बाइक को बेहरीन, खूबसूरत और वैल्यू फॉर मनी बनाती है। लेकिन अब कंपनी अपनी सबसे महंगी बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 को लॉन्च करने वाली है। इसमें 650cc कर दूंगा रिजल्ट होने वाला है। इसके साथ ही यह हार्ले डेविडसन को टक्कर देने लायक फीचर्स के साथ आ रही है। यही कारण है कि यह कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी आज इस आर्टिकल में हम इस बाइक के बारे में जानेंगे।
Advertisement
रॉयल इनफील्ड 16 जनवरी यानी कि आज अपनी जबरदस्त बाइक सुपर मेटियर 650 के कीमतों का एलान करेगी। इसके बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी इसे सबसे पहले भारत में ही लांच कर रही है। यह कंपनी की तीसरी 650 सीसी की बाइक होने वाली है। इससे पहले इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को इसी सेगमेंट में लांच किया गया था। यह बाइक 2020 में लॉन्च हुई मेटियर 350 पर ही आधारित है।
Royal Enfield Super Meteor के खास फीचर्स
रॉयल इनफील्ड अपनी सुपर मेटियर 650 को दो वेरिएंट में लांच करेगी। इनके नाम सोलो टूरर और ग्रैंड होने वाले हैं। बाइक में राउंड शेप एलइडी हेडलैंप, टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक, रेट्रो स्टाइल विंग लोगो और चौड़ा हेंडलबार मिलने वाला है। इसके टॉप वैरीअंट में सिल्वर फिनिश एलॉय कंपोनेंट दिए जाएंगे, वहीं निचले वैरीअंट में ब्लैक आउट ट्रीटमेंट के साथ एलॉय मिलेगा। बाइक में स्कूप्ड सीट मिलेंगे जो बेहतर कंफर्ट और नंबर सपोर्ट देता है।
इस बाइक में आगे के तरफ यूएसडी फॉर्म और पीछे की तरफ ड्यूलशॉक अब्जॉर्बर बार मिलने वाला है। यह इसके सस्पेंशन को बेहद ही स्मूथ बनाएगा। इसके आगे और पीछे के छक्कों में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस मिलने वाला है। इसका फ्रंट व्हील 19 इंच का होगा वही रियर व्हील 16 इंच का होने वाला है।
रॉयल इनफील्ड की 650 सीसी बाइक में 648 सीसी का पेट्रोल ट्विन सिलेंडर इंजन मिलने वाला है। यह इंजन अपने पीक पर 47 पीएस का पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जो स्लीपर क्लच और एसिस्ट के साथ आता है।
इसका सिक्स स्पीड गियर बॉक्स आपको बेहतरीन स्पीड और आरामदायक एडजस्टमेंट में मदद करेगा। इस बाइक में डिजिटल रीड आउट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्राइपर नेविगेशन पॉड दिया गया है।