बढ़िया मौका खुद चलकर आया, अब सिर्फ 22000 रुपये में खरीदिए Honda की Shine 125, तुरंत देखें डिटेल

Web Desk
Honda CB Shine 125

नई दिल्ली: Honda CB Shine 125: बाइक सेक्टर में 125 cc सेगमेंट में होंडा की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। मौजूदा समय में होंडा की कई बाइक बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में आती है। ऐसे ही Honda Shine बाइक सेक्टर के 125cc सेगमेंट काफी लोकप्रिय बाइक है। हाल ही में होंडा ने अपनी इस बाइक का सेलिब्रेशन एडिशन बाजार में लॉन्च किया है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- Sunita Baby Hot Dance Video: सुनीता बेबी ने सपना की उड़ाई धूल, लटके-झटके देख कुंवारें लड़के हुए पागल

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

Honda CB Shine 125 Price

वैसे Honda CB Shine 125 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत एक्स शोरूम कीमत 78,687 रुपये है, जो टॉप वेरिएंट में 84,187 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

Second Hand Honda CB Shine 125

बता दें कि हम यहां सेकेंड हैंड होंडा शाइन बाइक के बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल कुछ वेबसाइट हैं जहां पर सेकंड हैंड बाइक को खरीदा-बेचा जाता है। यहां पर बाइक काफी सस्ती कीमत में मिलती हैं। वैसे ये बाइक भले ही सेकंड हैंड हों पर ब्रांड न्यू कंडीशन में होती हैं। वैसे अब अगर Honda CB Shine 125 बाइक को शोरूम से खरीदने जाएंगे तो आपको करीब 90000 रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन इन ऑफर के जरिए महज 22000 रुपये ने यह बाइक आपकी हो सकती है।  आइए इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

पहला ऑफर OLX वेबसाइट से आया है। यहां पर Second Hand Honda CB Shine 125 का 2012 मॉडल बेचा जा रहा है। इस बाइक की लोकेशन दिल्ली है। यहां पर यह बाइक 15,000 रुपये में बेची जा रही है। यहां से बाइक खरीदने पर कोई फाइनेंस प्लान नही दिया जाएगा।

दूसरा ऑफर BIKE4SALE वेबसाइट से आया है। यहां पर Second Hand Honda CB Shine 125 का 2014 मॉडल बेचा जा रहा है। इस बाइक की लोकेशन दिल्ली है। यहां पर यह बाइक 22000 रुपये में बेची जा रही है। यहां से बाइक खरीदने पर फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- शोरूम जाएं और सिर्फ 9000 रुपये में उठा लाइए Splendor Plus Xtec बाइक, माइलेज 84 km और फीचर्स में लाजवाब

तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है। यहां पर Used Honda Shine का 2016 मॉडल बेचा जा रहा है। इस बाइक की लोकेशन दिल्ली है। यहां पर यह बाइक 25,000 रुपये में बेची जा रही है। यहां से बाइक खरीदने पर फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है।

Share this Article