Hyundai Creta ने बजाया सबका बैंड, तगड़े फीचर्स के साथ बनी सबकी पहली पसंद

Saurav Kumar

New Hyundai Creta: क्रेटा को साल 2015 में भारतीय बाजार में लांच किया गया था। इसमें उस समय कंपनी के ग्रोथ में काफी मदद की थी। इसी एसयूवी के चलते ही हुंडई ने भारत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। यही कारण है कि साल 2023 के शुरुआत में कंपनी ने 50,106 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें सबसे ज्यादा ह्युंडई की बेस्ट कार क्रेटा बिकी है। क्रेटा का सीधा मुकाबला Kia Seltos, Tata Nexon, Skoda Kusaq से होता है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

इसकी कीमत ₹18 लाख तक जाती है इसीलिए कुछ हद तक इसका मुकाबला टाटा हैरियर से भी होता है। फिलहाल बाजार में हुंडई क्रेटा के 7 वेरिएंट्स मौजूद है। इसमें से इसका नाइट एडिशन भी शामिल है जिसे हाल ही में लांच किया गया था। नाइट एडिशन को एसयूवी के टॉप मॉडल।पर बनाया गया है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

इसमें 1.5 लीटर का नेचुरल स्टेटेड पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1.4 लीटर का टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह इंजन क्रमशः 155 पीएस का पावर 144 एन एम का टॉर्क, 115 पीएस का पावर 250 एनएम का टॉर्क और 140 पीस का पावर 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करते हैं।

यह भी पढ़ें:-बिना एक्स्ट्रा पैसा दिए आधे कीमत पर खरीदें Toyota Fortuner, पढ़ें पूरा ऑफर और उठाए फायदा

नई Mahindra Bolero का इंतजार हुआ खत्म, ऐसे फीचर्स के साथ बाजार में देगी दस्तक

Hyundai Creta के लाजवाब फीचर्स

एमडी क्रेटा बहुत समय तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही थी। लेकिन टाटा नेक्सन के लांच होने के बाद यह दूसरे पायदान पर खिसक गई। लेकिन अब इसका नया लुक और फीचर्स लोगों को काफी पसंद आने लगा है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही नई क्रेटा फिर से नंबर वन एसयूवी वन जाएगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेड लाइट, टेल लाइट्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ,

वायरलेस चार्जिंग, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।