नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी, (MG Motors ) भारत में Gloster Savvy 7-सीटर वैरिएंट को पेश करने के बाद, अब आधिकारिक तौर पर नए एमजी Hector Shine वैरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। यह मिड-लेवल वैरिएंट 12 अगस्त, 2021 को लॉन्च होने वाला है।
एमजी हेक्टर वर्तमान की बात करें तो इसमें 4 ट्रिम लेवल, स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। वही नए शाइन ट्रिम सुपर और स्मार्ट ट्रिम्स के बीच स्थित होने की उम्मीद है। नया मॉडल सुपर वेरिएंट की तुलना में अधिक फीचर लोडेड होने का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हैक्टर शाइन को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
कंपनी भारत में लॉन्च होने वाले हेक्टर के इस नए ट्रिम को केवल डीजल एडिशन में ही पेश करेगी ऐसी संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। डीजल हेक्टर 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 170bhp की पावर और 350Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
इंजन की खासियत
इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अन्य इंजन विकल्पों में 143bhp, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक शामिल हैं। नियमित पेट्रोल इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, इस नए ट्रिम में सिंगल पेन सनरूफ दिया जा सकता है, वहीं टॉप ट्रिम शार्प में डुअल पेन सनरूफ मिलता है। हेक्टर शाइन के बार में सभी जानकारियां लॉन्च के दौरान साझा की जाएंगी।
एमजी मोटर्स ने बढ़ाई कीमत
एमजी मोटर्स ने भारत में हेक्टर रेंज की कीमत में इजाफा किया है। इस साल यह कंपनी की तीसरी कीमत वृद्धि है, इसके पहले कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में कीमतें बढ़ाई थीं। अगस्त की कीमत वृद्धि के बाद हेक्टर 40,000 रुपये तक महंगी हो गई है। अब हेक्टर पेट्रोल की शुरूआती कीमत 13.50 लाख रुपये हेक्टर डीजल की शुरूआती कीमत 14.99 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
एमजी जेडएस पेट्रोल भी होगी लॉन्च : MG Motors इस साल देश में ZS EV पर आधारित एक नई मिड-साइज़ SUV भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि नई मध्यम आकार की SUV में Jio-द्वारा संचलित इंटरनेट सुविधाएँ मिलेंगी।