Meteor 650 के बुकिंग से भारत में लोगों का बोकिंग की लगी लंबी लाइन, इसके लुक और माइलेज के सामने बीएमडब्ल्यू भी है फेल

Vikram Singh
650
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Auto Expo 2023 मैं रॉयल इनफील्ड ने अपने सबसे दमदार बाइक Meteor 650 को लोगों के लिए लांच कर दिया है। लोग इस गाड़ी को देखने के लिए बेहद उत्सुक दिख रहे हैं क्योंकि इसकी लुक और डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है।

Advertisement

आइए जाने इस के डिजाइन के बारे में

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

रॉयल इनफील्ड मिटीयर 650 लोगों को अपनी ओर खींचने में सफल रहा है। इस गाड़ी में आपको 3D मैटेलिक बैजिंग मिलता है जिसके साथ आपको 15.7 लीटर टियर ड्रॉप शैप्ड का फ्यूल टैंक मिलता है साथ ही इस गाड़ी में आपको सर्कुलर एलइडी हेडलैंप मिलता है जोकि बेहद ही यूनिक है। इस गाड़ी में आपको चौड़े हेंडलबार और एडजेस्टेबल लिवर ऑप्शनल क्वेश्चन बैक्रेस्ट आता है। इस गाड़ी की खासियत है कि यह गाड़ी आपको डॉल साइड माउंटेड एग्जास्ट और राउंड एलईडी लाइट टेल लैंप के साथ दिया जाता है।

Advertisement

आइए जानें इसके फीचर्स के बारे में

रॉयल इनफील्ड मिटीयर 650 में आपको 16 इंच का रियर और 19 इंच का फ्रंट एलॉय व्हील्स मिलता है जो कि इस गाड़ी को काफी डायनामिक लुक देती है। इस गाड़ी में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है। वह इसकी इंजन की बात की जाए तो इस गाड़ी की छमता 648 सीसी है। यह गाड़ी 47 एचपी की पावर 52 एनएम का पिक टार्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में आपको 6 गियर बॉक्स मिलता है जोकि इसको अन्य गाड़ियों से अलग बनाता है।

जानिए इस गाड़ी की सेफ्टी क्या है

रॉयल इनफील्ड के इस गाड़ी में आपको डुअल चैनल एबीएस सिस्टम मिलता है जोकि फ्रंट और रियर व्हील को बैलेंस करके रखता है। इन वेल्स में डिस ब्रेक लगा हुआ है साथी हे स्क्रूजर मोटरसाइकिल पर सस्पेंशन ड्यूटी 43 एमएम इनवर्टेड फोर्स शॉक अब्सोरबर मिलता है।

आइए जाने इसकी कीमत

ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हुई रॉयल इनफील्ड सुपर मिटियर 350 बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध कराए गए हैं जोकि एस्ट्रेल की कीमत 3.49 लाख रुपए, मिलिटिया इंस्टॉल की कीमत कंपनी ने 3.64 लाख रुपए वह स्कर्ट टॉप रेंज सेलेस्टियल की कीमत की बात की जाए तो यह गाड़ी आपको 3.79 लाख रुपए में पड़ सकती है इन गाड़ियों की एक्स शोरूम प्राइस बताई जा रही है।

Share this Article