नई दिल्ली: भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की Maruti WagonR को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यह एक शानदार फैमिली हैचबैक कार है। इसको पसंद करने का का कारण इसका आकर्षक डिजाइन, दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज है। वैसे मारुति वैगनआर कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.53 लाख रुपये से शुरू होकर 7.41 लाख रुपये तक जाती है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
इसे भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिली अहम सूचना, फटाफट ब्याज की मिलने जा रही है पेमेंट
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
बता दें कि भारत में मारुती वैगन आर लोगों के दिलों पर राज कर रही है। पिछले महीने में यह कार बिक्री में टॉप पर रही। वैसे अगर आप Maruti WagonR खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इसपर कुल 64 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। देखा जाए तो यह ऑफर काफी अच्छा है। आइए इस बारे में और डिटेल में जानते हैं।
आपको बता दें कि मार्च का महीना खत्म हो रहा है। यानी फाइनेंशियल ईयर खत्म हो रहा है। ऐसे में कंपनियां अपना टारगेट पूरा कर रही है, जिसके चलते कारों में तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां पर वैसे सबसे ज्यादा डिस्काउंट Maruti Wagonr पर दिया जा रहा है।
दमदार इंजन के साथ Maruti WagonR
कंपनी ने Maruti WagonR को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें पहला 1-लीटर यूनिट इंजन मिलता है, जो 67PS की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 1.2-लीटर यूनिट इंजन मिलता है, जो 90PS की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।
Maruti WagonR के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, और 14-इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है।
इसे भी पढ़ें- हाय क्या लुक है! सिर्फ ₹3400 में खरीदें Simple One जैसी जबरदस्त Electric स्कूटर
Maruti WagonR की कीमत
कीमत की बात करें तो यह फैमिली कार Maruti WagonR 5.53 लाख रुपये से लेकर 7.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) कीमत में उपलब्ध है। यह कुल 4 ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है। यह डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें बूट स्पेस क्षमता 341 लीटर है।