Maruti WagonR Used Car: देश के पॉपुलर कारों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर लोगों को काफी पसंद है। गांव से लेकर शहर तक इस कार की डिमांड काफी ज्यादा है। अपने अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण गांव की खराब सड़कों पर भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है। पहले जहां यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, वही अब यह टॉप फाइव में शामिल रहती है। आम आदमी के लिए इस कार में बहुत से फीचर्स मिल जाते हैं।
अन्य कारों के मुकाबले इसमें ज्यादा है स्पेस और माइलेज मिलता है। यह कार सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है इसलिए इसकी माइलेज अन्य कंपनियों की कारों से काफी ज्यादा है। मारुति वैगन आर की कीमत अभी ₹5 लाख से लेकर ₹8 लाख एक्स शोरूम है। अभी अगर आप इसे शोरूम से खरीदने जाएंगे तो आपको इतनी ही पैसे चुकाने होंगे।
लेकिन आप चाहे तो ऐसे सस्ते में खरीद काफी पैसे बचा सकते हैं। बाजार में आज के समय सेकंड हैंड कारों की मांग काफी ज्यादा है। आप भी वैगनआर का सेकंड हैंड मॉडल खरीदने काफी पैसे बचा सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्प बताने वाले हैं जो आपके काफी पैसे बचा सकता है। यहां आपको ₹3 लाख से कम में मारुति वैगनआर मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Royal Enfield Thunderbird 350cc के बहुत सस्ते में बनें मालिक, कुल 70,000 रुपये में तुरंत करें खरीदारी, जानें डिटेल
कार बेचने वाली साइट cars24 पर मारुति वैगनआर के कई मॉडल्स बेचने के लिए लिस्ट हुए हैं। इनकी कीमत 2.5 लाख रुपए से लेकर ₹3 लाख तक है। इन गाड़ियों को दिल्ली और यूपी के लोकेशन पर रजिस्टर करवाया गया है।
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
इस लिस्ट में पहली मारुति वैगनआर 2010 मॉडल है। इसे अभी तक 33552 किलोमीटर चलाया जा चुका है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है और इसकी कीमत ₹2,31,000 है। सिलवर कलर कि यह वैगनआर दिखने में बेहद सुंदर है।
यह भी पढ़ें:-Honda का बड़ा खुलासा! इस महीने लॉन्च होगा Activa Electric Scooter, कीमत होगी कम, मिलेगी धाकड़ रेंज
2011 मॉडल मारुति वैगनआर यहां ₹2,67,000 में बिकने के लिए लिस्ट हुई है। सिल्वर कलर कि इस हैचबैक में मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसे अभी तक 28,979 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।
कार्स24 पर सिर्फ 3 लाख रुपए में 2015 मॉडल Maruti WagonR मिल रही है। 17,404 किलोमीटर चली कार की कीमत ₹2,90,000 है। इसमें भी मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। साइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से इसकी कंडीशन काफी अच्छी है।