देश की फेवरेट Maruti WagonR आधी कीमत पर, जानें डिटेल्स

Saurav Kumar
Maruti WagonR
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Maruti WagonR: देश के हैचबैक सेगमेंट में आपको कारों की एक लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। इस सेगमेंट में कई कंपनियों की एक से बढ़कर एक कार कारें मौजूद हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में आज हम आपको देश के हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार में से एक मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के बारे में बताएंगे। यह कार देश के छोटे परिवारों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस कार का लुक काफी आकर्षक है और इसमें बहुत ही दमदार इंजन का उपयोग किया गया है।

Advertisement

कंपनी ने मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को टॉप वेरिएंट को मार्केट में लगभग 8 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है। ऐसे में अगर आप इस बेहतरीन हैचबैक को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 8 लाख का बजट होना चाहिए। लेकिन अगर आपका बजट कम है। तो इस रिपोर्ट में हम आपको इसे महज 2.5 लाख रुपये के बजट में खरीदने का तरीका बताएंगे। ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों का व्यपार करने वाली वेबसाइट Cars24 पर इस कार के कई पुराने मॉडल्स को काफी कम कीमत में बेचा जा रहा है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के VXI वेरिएंट को आप Cars24 वेबसाइट से काफी कीमत पर खरीद सकते हैं। यह कार 2010 मॉडल है और इसका कलर सिल्वर है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है और इसे 35,552 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। इसकी कीमत यहाँ पर 2,31,000 रुपये तय की गई है।

Advertisement

मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के VXI वेरिएंट को आप Cars24 वेबसाइट से काफी कीमत पर खरीद सकते हैं। यह कार 2011 मॉडल है और इसका कलर सिल्वर है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है और इसे 28,979 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। इसकी कीमत यहाँ पर 2,67,000 रुपये तय की गई है।

मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के LXI वेरिएंट को आप Cars24 वेबसाइट से काफी कीमत पर खरीद सकते हैं। यह कार 2015 मॉडल है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है। इस कार को 70,404 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। इसकी कीमत यहाँ पर 2,90,000 रुपये तय की गई है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।