Maruti Suzuki जल्द ही लॉन्च करने वाला है 3 जबरजस्त कारें, लुक होगा एकदम अलग

By

Web Desk

नई दिल्ली: भारतीय ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी अपनी कारों को लॉन्च कर रही है। वैसे देखा जाए तो भारतीय ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की शानदार कारें मौजूद हैं। वहीं खबर है कि मारुती 2023 तक तीन कारें लॉन्च करने वाली है, जिसमें एक 5 दरवाजों वाली कार होगी।

ये भी पढ़ें- Nokia का 12,499 रुपये वाला धांसू 5G Smartphone सिर्फ 849 रुपये में खरीदें, जानिए कैसे?

बता दें कि कंपनी जो कारें लॉन्च करेगी उनमें से एक मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस (Baleno Cross) और दूसरी 5 दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Jimny) शामिल होगी।

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Jimny)

कंपनी अपनी इस कार में 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो 103bhp की पॉवर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है।

इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है। वहीं इस शानदार कार में ऑल ग्रिप AWD सिस्टम दिखने को मिल सकता है।

मारुति बलेनो क्राश (Maruti baleno cross)

कंपनी की यह कार हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार में कंपनी BS6-मानकों पर आधारित बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। वहीं इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।

कंपनी इस कार में 1.5L K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाएगी। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन मिल सकते हैं।

मारुती सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki 4th generation Swift)

कंपनी यह नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट 2023 तक लॉन्च की जा सकती है। इस नई कार को यूरोपीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है।

मारुती की इस नई Swift के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। फीचर्स के तौर पर इसमें हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और साइड और कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1.2-लीटर चार-सिलेंडर K12C Dualjet 90 PS पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App