नई दिल्ली: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बीच हमेशा से ही स्पर्दा लगी रहती हैं। ऐसे में Maruti Suzuki ने इस साल अपने प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो को नया अवतार में लॉन्च किया है जिससे कि इस गाड़ी की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। यह गाड़ी पूरे भारत में सर्वाधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इस गाड़ी का सीधा टक्कर टाटा के अल्टरोज गाड़ी से माना जा रहा है क्योंकि अल्टरोज भी डिजाइन सेफ्टी और फीचर्स के मामले में शानदार गाड़ी है। आइए जाने किन्हीं पांच वजह के बारे में जिसके चलते हैं ग्राहक मारुति सुजुकी के बलेनो को ज्यादा चाहते हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
1. बिक्री
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
मारुति सुजुकी बलेनो एक पॉपुलर कार है। इस नवंबर की ही नहीं पिछले कई महीनों से यह गाड़ी सर्वाधिक बिकने वाली गाड़ी में से शीर्ष पर अपना नाम स्थापित किए हुए हैं। वही इस के मात्र नवंबर महीने के टोटल सेल के बारे में जाने दो मारुति सुजुकी बलेनो ने 21000 यूनिट की बिक्री की है।
2. फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो टाटा कंपनी की गाड़ियां और मारुति सुजुकी की गाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं होता है लेकिन कई फीचर्स ऐसे भी हैं जो मारुति सुजुकी बलेनो में मिलते हैं लेकिन अल्टोस में नहीं दिए गए हैं । मारुति बलेनो में आपको 9 इंच का टच स्क्रीन हेड अप डिस्पले 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स है जो आपको अल्टरोस ऑफर करने में सक्षम नहीं है।
3. माइलेज
वही माइलेज की बात की जाए तो मारुति बलेनो का माइलेज टाटा अल्टरोज से ज्यादा है। बलेनो का पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी में 22.973422 लीटर कह देता है वहीं जहां टाटा का अल्टरोज 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है।
4. ऑटोमेटिक गियर बॉक्स
मारुति सुजुकी की बलेनो में आपको एएमटी ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स मिलता है वही टाटा अल्टरोज में आपको DCT डायरेक्ट क्लच ट्रांसमिशन मिलता है। एएमटी की कीमत 7.83 लाख रुपए हैं वही डीसीटी की कीमत 8.40 लाख रुपए हैं।
5. सर्विस
नेटवर्क सर्वेश की बात की जाए तो मारुति सुजुकी इस मामले में टाटा से कहीं आगे निकल जाती है क्योंकि मारुति सुजुकी के पास देशभर में टाटा से ज्यादा सर्विस सेंटर उपलब्ध है।