Maruti की नई इलेक्ट्रिक कार ने उड़ाई Tata की नींद, देती है 500 Km से ज्यादा की रेंज

Saurav Kumar

Maruti Suzuki Electric Car: इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग अब पेट्रोल और डीजल से शिफ्ट होकर इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी बड़ी कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने में लगी है। जहां टाटा ने पहले से ही मार्केट का 70% हिस्सा अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी से कब्जा रखा है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें:-Rolls Royce की कारों की नहीं होती है टेस्टिंग, वजह जान आएगी हंसी

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

वही महिंद्रा ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। लेकिन जहां इन दोनों कंपनियों ने अपने भविष्य के इलेक्ट्रिक कारों के प्लान को साझा किया है। वही मारुति इसमें काफी पीछे रह गई है कंपनी ने अभी तक अपनी एक भी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस बार संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी EVX (Maruti Suzuki EVX) को रिवील किया है।

इसका डिजाइन बहुत हद तक मारुति एस्प्रेसो जैसा लगता है लेकिन यह एक कंपैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। इसके फीचर्स और अनुमानित कीमत ने टाटा और महिंद्रा को काफी परेशान कर रहे है। ऐसे में दोनों ही कंपनियां किफायती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने का प्लान कर रही है।

अभी महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV 400 EV) की कीमत ₹14 लाख से शुरू हो रही है। वहीं टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की कीमत भी इतनी ही है। ऐसे में मारुति कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कार लांच कर इन दोनों का प्लान खराब कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-सनरूफ के साथ आने वाली प्रीमियम हैचबैक Honda Jazz सिर्फ 2 लाख में, जानें पूरी ऑफर डिटेल

मारुति की नई एसयूवी में 60 किलो वॉट ओउर का बैटरी पैक दिया गया है। इसके सहारे यह कार आपको 550 Km का रेंज देने वाली है। इस रेंज के साथ आने वाली है यह अपने सेगमेंट की पहली कार होगी। टाटा और महिंद्रा एसयूवी के मुकाबले इसकी रेंज काफी ज्यादा है। महिंद्रा की नई एक्सयूवी 400 तकरीबन 450 किलोमीटर का रेंज देती है। वहीं Nexon EV का रेंज भी इतना ही है। लेकिन यहां मारुति खेल कर सकती है।

कंपनी का प्लान है कि इस कार को 1300000 रुपए से कम में लॉन्च किया जाए। अगर ऐसा होता है तो यह अपने सेगमेंट की बेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी बन जाएगी। इसके फीचर्स भी काफी शानदार होने वाले हैं। इसमें मारुति का कार कनेक्ट फीचर मिलने वाला है। इसके साथ ही कंपनी इसमें ड्राइवर और पैसेंजर की सुविधा के लिए सभी कंफर्टेबल फीचर्स देंगे।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।