नई दिल्लीः भारतीय वाहन बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को पेश कर दिया है। इसे कंपनी ने 6 वेरिएंट के साथ बाजार मर उतारा है। कंपनी ने पहली बार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ इस एसयूवी को लॉन्च किया है। इस एसयूवी को टोयोटा हाइराइडर वाले प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने तैयार किया है।

  • इस नई एसयूवी का दमदार इंजन

कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन 103 एचपी अधिकतम पावर के साथ ही 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी के हाइब्रिड इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प ऑफर करती है।

  • इस नई एसयूवी के आकर्षक फीचर्स

कंपनी की इस नई एसयूवी में स्मार्टप्ले प्रो प्लस कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, एम्बिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, HUD, HHA और ESP, ऑलग्रिप AWD सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

  • इस नई एसयूवी की कीमत

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को कंपनी ने ₹10.45 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उतारा है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹19.65 लाख तक जाती है। इस एसयूवी के छह वेरिएंट के नाम क्रमशः सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा प्लसऔर अल्फा प्लस हैं। इसका बेस मॉडल सिग्मा है जिसकी कीमत ₹10.45 लाख रखी गई है।

  • वेटिंग पीरियड के साथ ही बुकिंग अमाउंट की जानकारी

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही नजदीकी मारुति नेक्सा आउटलेट पर की जा सकती है। वहीं इसके बुकिंग अमाउंट की बात करें तो इसे आप ₹11,000 की टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। अभी इस एसयूवी की वेटिंग पीरियड साढ़े पांच महीने है लेकिन डिमांड को देखते हुए इसके बढ़ने की भी उम्मीद है।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *