Maruti New 7 Seater: भारत में बहुत ही जल्द मारुति सुजुकी अपनी नई 7 सीटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में ऑनलाइन इसका एक डॉक्यूमेंट्री लीक हुआ है, जिसमें ट्रेडमार्क Engage के लिए आवेदन किया गया है। उम्मीद की जा रही है इसी नाम का उपयोग अपनी आने वाली नई 7 सीटर कार के लिए किया जाएगा। यह कार Toyota Innova Highcross पर बेस्ड होगी।
Advertisement
हाल ही में एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी के सीईओ आर सी भार्गव ने कहा है कि वह बहुत ही जल्द एक नई कार लांच करने वाले हैं। यह टोयोटा से ली जाएगी। इसमें तीन रॉ और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि कीमत के मामले में यह सबसे महंगी कार होने वाली है। इसके अलावा मारुति सुजुकी की भी यह सबसे महंगी कार होगी।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
यह भी कहा:-लॉन्च हुई KTM की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक, परफॉर्मेंस कर देगी हैरान
Advertisement
बता दे कि टोयोटा मारुति ने एक समझौता किया है जिसके तहत वह एक दूसरे की कारों को खुद का टैग लगाकर बेच सकते हैं। भारतीय मार्केट में हमें Grand Vitara, Hyryder और Glanza, Baleno जैसी गाड़ी इसी एग्रीमेंट पर दिख जाती है। अब मारुति इनोवा जैसी पॉपुलर कार को भी लांच करेगी।
हालांकि अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मारुति की आने वाली कार का नाम इंगेज होगा, यह काफी हद तक कंफर्म है। इसके डिजाइन एलिमेंट्स अभी बिक रही इनोवा हाईक्रॉस की तरह ही होने वाला हैं। इसके फ्रंट ग्रील को मारुति ग्रैंड विटारा की तरह रख सकती है।
यह भी पढ़ें:-इतनी ज्यादा खूबसूरत E Scooter, देती है 140Km की रेंज, कीमत भी बेहद कम
इसके फीचर्स भी इनोवा की तरह होंगे। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें लगा मोटर संयुक्त रूप से 183 बीएचपी का पावर और 206 न्यूटन मीटर जनरेट करने वाला है। मारुति सुजुकी ने अभी तक इस पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगले 2 महीने के भीतर इस पर किसी प्रकार की जानकारी मिलेगी। जून महीने में इस कार की बुकिंग भी शुरू हो सकती है। इसकी कीमत 18 लाख रुपए से शुरू होकर 29.72 लाख तक जाएगी।