सिर्फ 1.5 लाख रुपये में घर ले आए Maruti Baleno Alpha, देखिए यहां फाइनेंस प्लान

Web Desk
Maruti Baleno Alpha

नई दिल्ली: मारुती सुजुकी देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। इसकी बाजार में जबरदस्त कारें मौजूद हैं। वहीं इसकी Maruti Baleno टॉप सेलिंग कारों में से एक है। अगर आप यह कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको Maruti Baleno के टॉप सेलिंग वेरिएंट Alpha के फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं। आइए इसके पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- देखिए 88 साल पहले कितने में मिलती थी साईकिल, आज तो इतने में पैडल भी नहीं मिलेगा

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

Maruti Baleno Alpha स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

कंपनी ने इसमें 1197 cc का इंजन दिया है। यह इंजन 6000RPM पर 88.50 BHP की अधिकतम पावर और 4440 rpm पर 113nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको चार सिलेंडर देखने को मिलता है। माइलेज की बात करें तो इसमें Maruti Baleno Alpha वाले वेरिएंट में आपको 22.94 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा और इसका सिटी माइलेज 19 किलोमीटर है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 7 लीटर है और बूट स्पेस 318 लीटर की है।

फीचर्स की बात करें तो  9 इंच का टच स्क्रीन के साथ कनेक्टिविटी एंड्रॉयड और 2 प्लस एप्पल कारप्ले मिलेगा। इसमें 360 डिग्री का कैमरा दिया है। इसी के साथ पैसेंजर एयर बैग्स और ड्राइवर एयर बैक दोनों ही मिलेगा।

कितनी है Maruti Baleno Alpha की ऑन रोड कीमत?

कीमत की बात करें तो इसकी शोरूम कीमत 9,28,000 है। वहीं आरटीओ चार्ज 65,790 रुपये, इंश्योरेंस चार्ज 50,270 रुपये है, दूसरे चार्ज 4500 रुपये और  ऑप्शनल चार्ज 20,163 रुपये के साथ ऑन रोड कीमत 10,48,560 रुपये है।

इसे भी पढ़ें- Samsung Z Fold4 को किनारे करने आया OPPO का फोन, दमदार फीचर देख ग्राहक बोलें -आग लगा दी

Maruti Baleno Alpha फाइनेंस प्लान

फाइनेंस प्लान के तहत आपको यह कार खरीदने में 10,5000 का डाउन पेमेंट करना होगा। बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 19,955 ईएमआई देनी होगी। वहीं लोन चुकाने के लिए 5 साल का समय मिलेगा और 9.8 फीसदी सालाना दर से ब्याज देना होगा।

Share this Article