भारी डिस्काउंट पर खरीदें Maruti Alto CNG, 31 Km माइलेज के साथ उठाएं एडवांस फीचर्स का मजा

Saurav Kumar

मारुति ऑल्टो 800 एस सीएनजी (Maruti Alto 800 S CNG) को अपने आकर्षक लुक और ज्यादा माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है। कंपनी की इस कार में कई। एडवांस फीचर्स लगाए गए हैं।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इस कार की भारत के बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम किमत ₹5,03,000 रखी गई है। वहीं ऑन रोड इस कार की कीमत ₹5,68,270 पर पहुँच जाती है। देश मे चल रहे इस फेस्टिव सीजन में कंपनी अपनी इस कार पर ₹29 हजार तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। वहीं इसे फाइनेंस प्लान के माध्यम से खरीदने के लिए बैंक से ₹5,11,270 तक का लोन भी मिल रहा है।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

यह भी पढ़ें:-सिर्फ 25 हजार में खरीदें दमदार स्पोर्ट्स स्कूटर, नए कलर में मचा रही धूम

इस कार का पॉवरफुल इंजन और माइलेज

इस पॉपुलर बजट सेगमेंट हैचबैक में कंपनी ने 0.8 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 48 पीएस की पावर के साथ ही 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। सीएनजी किट पर यह 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है।

इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उप्लब्ध कराती है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि पेट्रोल पर ये 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर ये 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज दे देती है।

इसके माइलेज को कंपनी ने ARAI ने प्रमाणित कराया है। आपको बता दें कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत लगभग ₹75.61 है। ऐसे में इस कार को आप ₹75 में 31 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं।

इसके एडवांस फीचर्स की डिटेल्स

कंपनी की इस बजट सेगमेंट कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस ईबीडी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस बेस्ट माइलेज कार में आपको ज्यादा बूट स्पेस के साथ ही बड़ा केबिन स्पेस मिलता है।

Share this Article