माधुरी दीक्षित ने खरीदा पॉवरफुल Sports Car, 2 सेकंड में ही हवा से करती है बात

Saurav Kumar
Porche 911 Turbo S
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Madhuri Dixit’s Porsche 911 Turbo S: बॉलीवुड अभिनेताओं को स्पोर्ट्स कार में घूमते हुए देखा गया है लेकिन अब इसमें मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कार कॉलेशन में एक स्पोर्ट्स कार को शामिल किया है।

Advertisement

अपनी अदाओं से सबको घायल करने वाली माधुरी ने अपने गेराज में जर्मनी की मशहूर कंपनी पोर्शे (Porsche) की 911 टर्बो एस (Porsche 911 Turbo S) को शामिल किया है। उन्हें हाल ही में अपने पति के साथ इसे ड्राइव करते हुए देखा गया है। आपको बता दें कि भारत में कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए से शुरू होती है। इसका लुक और पावर इसे अन्य किसी भी स्पोर्ट्स कार से अलग बनाता है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

यह भी पढ़ें:-लंबे इंतजार के बाद आज आएगी नई MG Comet, इतने नए फीचर्स की खो बैठेंगे होश

Advertisement

Porsche 911 Turbo S में 3745 सीसी का 6 सिलेंडर डीओएचसी इंजन मिलता है। इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है। आपको बता दें कि यह इंजन अपने पीक पर 650 पीएस का पावर 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह महज 2.6 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यानी कि इसमें आप हवा से बातें कर सकते हैं। आपको बता दें कि सुपर स्पोर्ट्स कार में 20 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वही आप चाहे तो 21 इंच के विकल्प हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Tata हुई शर्मसार, Video में धू धूकर जल रही Tata Nexon EV

स्पोर्ट्स कार होने के साथ ही इसके इंटीरियर को काफी लग्जरियस रखा गया है। इसमें काफी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके पूरे कैबिनेट को लेदर और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है इसीलिए इसका वजन बहुत ही कम है। इसमें 18 वे एडजेस्टेबल सपोर्ट सीट्स और 10.9 इंच का बहुत ही एडवांस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिसे देख आप शौक हो सकते हैं इसके फीचर्स को सीखने में ही आपको महीने भर का समय लग जाएगा। इसमें ऑटोमेटिक डीमिंग इंटीरियर और एक्सटीरियर मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग एक्सटीरियर मिरर, पार्क असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, अलार्म सिस्टम, स्मोकिंग पैकेज, 2 जून क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन साथ बहुत फीचर्स दिए गए हैं।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।