नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में ऑटो कंपनियों धूम मचा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्र व्हीकल लॉन्च हो रहे हैं। जिससे ग्राहकों ईवी खरीदने के लिए कई ऑप्सन मिल गए है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज आप के लिए यहां पर हम लाए ऐसे स्कूटर के बारे में जानकारी जो अपने स्टाइलिश लुक दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है दरअसल हम बात कर रहें हैं  Kabira Mobility के इलेक्ट्रिक स्कूटर Aetos 100 के बारे में। इस ईवी को लेकर कंपनी का दावा है कि है कि कम बजट में लंबी रेंज का दावा करता है।

ये भी पढ़ें- मार्केट में तहलका मचाने आया Oppo का झक्कास 5G स्मार्टफोन, दे रहा रियलमी और सैमसंग को टक्कर!

मार्केट में तहलका मचाने आया Oppo का झक्कास 5G स्मार्टफोन, दे रहा रियलमी और सैमसंग को टक्कर!

दरअसल आप को बता दें कि देश में ईवी मार्केट गुलजार है, जिससे ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ई  ई-कार, स्कूटर, और बाइक अगल-अलग रेंज और कीमत में मौजूद है।  जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Kabira Mobility के इलेक्ट्रिक स्कूटर Aetos 100 के बारे

Kabira Mobility Aetos 100  कीमत- कबीरा मोबिलिटी के Aetos 100 Electric Scooter की शुरुआती कीमत 65,490 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 77,720 रुपये हो जाती है।

ऐसे में अगर आप इस त्यौहार के मौके पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं , तो यहां पर जान लें कबीरा मोबिलिटी के Aetos 100 Electric Scooter की कीमत, फीचर्स, रेंज बैटरी सहित पूरी डिटेल।

 Aetos 100 Electric Scooter में बैटरी पैक- कंपनी ने 60V, 35Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 250w पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि ये 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 110 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

  Aetos 100 Electric Scooter के फीचर्स

कंपनी अपने खास स्कूटर में,एंटी थेफ्ट अलार्म, लाइव ट्रैकिंग, इंटेलिजेंट एंटी थेफ्ट एंड एसओएस, ट्रिप हिस्ट्री, राइड स्टैटिक्स, चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, जियो फेंसिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे खास फीचर्स को दिया गया है।

वही इस स्कूटर के बैटरी पैक पर कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है।  इस स्कूटर के फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।

 

यह खबरें भी पढ़ें

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *