Hyundai Creta की ये कीमत, नहीं होगा विश्वास, इतने में नहीं मिलेगी कोई भी SUV

Saurav Kumar

Used Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा को कौन नहीं जानता है। यह अपने सेगमेंट की बेहतरीन एसयूवी है। टाटा नेक्सन से पहले यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी और अभी भी दूसरे पायदान पर बनी हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपए है और यह 18.24 लाख रुपए तक जाती है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

लेकिन इस कीमत पर यह एसयूवी खरीद पाना कई लोगों के लिए नामुमकिन है। लेकिन अगर आप इसे खरीदने का मन बना चुके हैं तो फिर पुरानी मॉडल खरीदना काफी किफायती हो सकता है। ऐसा करके आप रोड टैक्स देने से बच सकते हैं। पुरानी हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए आप Cars24 वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां बेहद कम कीमत पर एसयूवी मिल जाती है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

इस वेबसाइट पर 2015 मॉडल Hyundai Creta ₹772000 में बेचने के लिए लिस्ट हुई है। इस मैनुअल ट्रांसमिशन एसयूवी को 56027 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। यह डीजल इंजन के साथ आने वाली फर्स्ट ओनर कार है और इसे दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर करवाया गया है। आप चाहे तो अभी इसे नोएडा की लोकेशन पर खरीद सकते हैं।

दूसरा विकल्प भी 2015 मॉडल हुंडई क्रेटा है जिसकी कीमत ₹781000 रखी गई है। यह भी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिसे 49,909 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। यह एक फर्स्ट ओनर कार है जो पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसे नोएडा की लोकेशन पर बेचा जा रहा है।

तीसरा विकल्प हुंडई क्रेटा का 2018 मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन एसयूवी का है। इसे यूपी नंबर पर रजिस्टर करवाया गया है। इस 84,661 किलोमीटर चली कार की कीमत ₹848000 रखी गई है। यह डीजल इंजन के साथ आती है।

चौथा विकल्प 2015 मॉडल हुंडई क्रेटा मैनुअल ट्रांसमिशन एसयूवी है। इस फर्स्ट ओनर कार की कीमत ₹847000 रखी गई है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसे यूपी के नंबर पर रजिस्टर कराया गया है और आप इसे नोएडा की लोकेशन पर खरीद सकते हैं।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।