Honda SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है और इस साल हो रहे ऑटो एक्सपो से यह पता चल रहा है कि आने वाले समय में कई एसयूवी लांच होने वाली है। मारुति ने भी अपनी ऑफरोडर जिम्नी और बलेनो क्रॉसओवर फ्रांक्स एसयूवी को पेश कर चुकी है। वहीं एम जी ने अपने कई एसयूवी को रिवील किया है।
Advertisement
आने वाले समय में सभी कंपनियां कॉन्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान देने वाली हैं। भारत में एसयूवी का मार्केट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग अब हैचबैक की जगह एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं। जहां सभी कंपनी सेगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित कर चुकी है, वहीं जापान की सबसे बड़ी कार मेकर होंडा ने अभी तक इस सेगमेंट में अपनी एक भी एसयूवी लॉन्च नहीं की है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
कंपनी का कहना है कि वह फिलहाल डेवलपिंग स्टेज में है और वह जल्दी ही प्योर एसयूवी लांच करेगी। हाल ही में कंपनी के ऑफिशियल पेज पर एक्सयूवी का टीजर जारी किया गया था, इसने कई कार कंपनियों के होश उड़ा दिए हैं। बल्कि लुक और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली यह एसयूवी लोगों को पसंद आएगी। इस कार्य का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा से होगा। हालांकि सेगमेंट में किया सेल्टोस और मारुति की नई ग्रैंड विटारा भी आ चुकी है।
Advertisement
लेकिन ग्रैंड विटारा की सेल्स अभी इतनी अच्छी नहीं हुई है। यही कारण है कि इस टीजर ने टाटा और हुंडई को काफी परेशान किया है। फिलहाल कंपनी ने इस पर कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि 2023 के अंतिम महीनों में इसे लांच किया जाएगा। कंपनी इसे त्योहार पर लांच कर लोगों का ध्यान खींचेगी।
नई Honda SUV की कीमत
नई होंडा एसयूवी को अप्रैल या फिर मई महीने के आस-पास पेश किया जाएगा। वही इसकी बुकिंग को अगस्त तक शुरू करने की बात कही जा रही है। बात करें इसकी कीमत की तो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी की कीमत ₹10.50 लाख होने वाली है। वहीं इसकी स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडल की कीमत ₹18 लाख से ₹22 लाख तक होने का अनुमान है। इसे होंडा एलीवेट (Honda Elevate) कहा जा रहा है। फिलहाल इस पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस नाम को कंपनी ने 2021 में रजिस्टर करवाया था।
इस नई होंडा एसयूवी में कैमरा बेस्ड ADAS फीचर दिया जाएगा। फिलहाल यह फीचर टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा में से किसी भी एसयूवी में नहीं मिलती है। कंपनी अपने इस ADAS फीचर को हौंडा सेंसिंग कहती है। इस कार में ऑटो ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, लेन कीप एसिस्ट,
एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम एसिस्ट और भी कई एडवांस फीचर्स देगी जो अभी किसी भी एसयूवी में नहीं मिलती है। सेफ्टी के लिहाज से भी यह एसयूवी अच्छी होने वाली है। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईवीडी, ESC, VSM, हिल होल्ड एसिस्ट, 360 कैमरा व्यू, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलने की संभावना है।
SUV में मिलने वाला इंजन
होंडा ने इससे पहले अपनी प्रीमियम सेडान होंडा सिटी में हाइब्रिड इंजन ऑफर किया है। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं इस एसयूवी में हाइब्रिड इंजन देकर कंपनी अपने इस लाइन अप में दूसरी कार ऐड कर लेगी। इसमें 1.5 लीटर का iVTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड इंजन ऑफर करने वाली है।
वही बात करें इसके ट्रांसमिशन की तो इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। बात करें इसके हाइब्रिड मॉडल की तो इसमें सिटी की तरह सिंगल फिक्स गियर रेशियो के साथ तीन ड्राइव मोड दिए जाएंगे। ये मोड्स इंजन, EV और हाइब्रिड होने वाले है।