नई दिल्ली: Honda Shine 100: हौंडा मोटरसाईकिल ने 100 cc सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। कहा जा रहा है हौंडा की यह नई बाइक हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर देगा। इस बाइक का नाम Honda Shine 100 है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- बजाज की सबसे धाकड़ स्पोर्ट बाइक Bajaj Pulsar N250 अब सिर्फ 5000 रुपये में, जल्दी देखें यह आकर्षक डील
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 65 हजार रुपये से भी कम रखी है। यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में पेश की गई है। यह हौंडा की जबरदस्त कम्यूटर बाइक है। आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Advertisement
Honda Shine 100 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस बाइक में 97.2 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह बाइक स्प्लेंडर के अलावा होंडा की नई 100 सीसी बाइक एचएफ डीलक्स, एचएफ 100 और बजाज प्लेटिना 100 को भी टक्कर देगी।
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए साइड स्टैंड लगे रहने के दौरान इंजन स्टार्ट नहीं होगा। कंपनी अपनी इस नई 100 cc बाइक के जरिए शहरों के साथ गांवों को भी टारगेट कर रही है।
कंपनी नई हौंडा शाइन 100 सीसी के जरिए अपने सेगमेंट में बेस्ट माइलेज देने का दावा कर रही है। इसमें Honda Shine 100 पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दिया जा रहा है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें इसमें आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप दिए गए हैं। वहीं 677 मिमी की लंबी सीट और 786 मिमी की सीट हाइट देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- Fortuner और Innova Crysta की तरह दिखने वाली ये पावरफुल गाड़ी हुई 3 लाख रूपये सस्ती, देखें यह जबरदस्त डील
हौंडा की इस 100सीसी बाइक की कीमत 64 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं इसका प्रोडक्शन अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसकी डिलीवरी मई 2023 से शुरू कर दी जाएगी। यह बाइक 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।