Honda Electric Scooter: होंडा (Honda) ने EICMA 2022 में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर EM1 e (ईएम1 ई) को उतारा है। यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जिसे यूरोपीय बाजार में पेश किया गया है। कंपनी की योजना अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e को 2023 की पहली छमाही में बाजार में पेश करने की है।
इस स्कूटर को सबसे पहले यूरोप के मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है। इसके नाम में शामिल ‘EM’ शब्द का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड है। कंपनी की योजना अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से युवा राइडर्स को लुभाने की है। इसका इस्तेमाल शहरी राइड और साधारण उपयोग करने में आसानी से कर सकते हैं।
Honda EM1 e में मिलता है आकर्षक लुक
EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्मूद स्टाइल के साथ एक कॉम्पैक्ट और फ्लैट फर्श मिलता है। इसके लुक को कंपनी ने काफी फ्यूचरिस्टिक रखा है। इसके टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार पर लगाया गया है। वहीं एलईडी हेडलैम्प यूनिट को फ्रंट एप्रन पर कंपनी ने फिट किया है।
इसके रियर में फुटपेग बॉडीवर्क आपको मिल जाता है। वहीं इसे बड़े करीने से इंटीग्रेट किया गया है। इसमें कंपनी ग्रैब रेल फंक्शनल भी उपलब्ध कराती है। इस स्कूटर की मदद से शहर की छोटी यात्रा करने में बहुत आसानी होती है।
इस स्कूटर के रेंज को लेकर कई रिपोर्ट्स की माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करके 40 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं। इसके बैटरी पैक को कंपनी ने सभी तापमानों जैसे कि ह्यूमिडिटी लेवल, इम्पैक्ट और वाइब्रेशन पर टेस्ट किया है।
पति कर लें ये काम, फिर पत्नी किसी भी चीज के लिए नहीं करेगी इंकार…
अब बिना डाई बिना मेहंदी बाल होंगे काले, केवल अपनाएं ये तरीका और फिर कमाल
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
इसमें कंपनी स्वैपेबल बैटरी पैक उपलब्ध कराती है। इससे स्कूटर की बैटरी को आसानी से निकाला जा सकता है और उसे घर में चार्ज किया जा सकता है। यह कंपनी की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इसके भारतीय बाजार में भी जल्द लॉन्च होने को उम्मीद है।