Honda Electric Car: होंडा ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री कर लिया है। जापान की इस प्रमुख कार निर्माता कंपनी ने यूरोप में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार होंडा ई (Honda E) को इस महीने पेश किया है। इस कॉम्पैक्ट लुक वाली कार को पूरी तरह से सिटी ड्राइविंग के लिए बनाया गया है। इसका साइज बहुत छोटा है।

होंडा की इस कार में पॉवरफुल बैटरी पैक लगा है और ये फुल चार्ज में लंबी रेंज भी ऑफर करती है। इसके फीचर्स भी बहुत एडवांस हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको होंडा की इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार होंडा ई (Honda E) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन में उपयोग किए जाने वाली बैटरी की किमत बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में कई वाहन निर्माताओं के द्वारा बड़े और ऑल-पर्पस वाहन के मॉडल तैयार किए जा रहे हैं। इन मॉडल्स में से कुछ में आपको सिंगल चार्ज पर 570 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाती है।

यह भी पढ़ें:-भोकाल मचाने को जल्द लॉन्च होने जा रही Yamaha RX 100 बाइक, जानिए डिटेल

हालांकि, कंपनी ने Honda e में टेस्ला के मॉडल 3 की तुलना में आधी क्षमता वाली बैटरी लगाई है। ऐसे में इसके सिंगल चार्ज में 280 किलोमीटर की रेंज देने की उम्मीद है।

होंडा ई के मुख्य अभियंता टोमोफुमी इचिनोस ने बताया है कि ज्यादातर ईवी में बड़ी क्षमता वाली बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन शहर के ड्राइविंग कंडीशन में अक्सर इसकी क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता है। इसी लिए शहर की सड़कों के लिए छोटी कार एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

होंडा 1960 के दशक से क्लासिक N360 और N600 मॉडल को विकसित करते हुए एक रेट्रो लुक, अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ, दो-दरवाजे वाली कार बना रही है। होंडा ई का लक्ष्य इसी तरह निर्धारित किया गया है। कंपनी इसे सिटी कार के रूप में स्थापित करना चाहती है। इस कार की कीमत लगभग 33,000 यूरो (39,000 डॉलर या 29 लाख रुपये) रखी गई है।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...