Honda Activa: होंडा मोटर्स (Honda Motors) की स्कूटर्स को देश के टू व्हीलर मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। खास कर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) भारतीय दो पहिया बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। यह कंपनी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर में से एक है। कंपनी ने अपनी स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) को तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला स्टैंडर्ड, दूसरा डीएलएक्स और तीसरा एच-स्मार्ट वेरिएंट शामिल है। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में जानेंगे।

Honda Activa 6G के वेरिएंट्स के हिसाब से फाइनेंस प्लान

Honda Activa 6G के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 75,347 रुपये है। जो ऑन रोड 89,371 रुपये पर पहुँच जाती है। इस स्कूटर को अगर 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके खरीदा जाता है। तो बैंक 3 वर्ष की अवधि के लिए 79,371 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। इसके लिए आपको वार्षिक दर से 9 प्रतिशत के ब्याज के साथ हर महीनें 2,524 रुपये का मंथली ईएमआई देना होगा। ऐसे में देखा जाए तो आपको लोन की अवधि के दौयान 12 हजार रुपये बैंक को ब्याज के रूप में देने होंगे।

Honda Activa 6G के डीएलएक्स वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 77,848 रुपये है। जो ऑन रोड 92,101 रुपये पर पहुँच जाती है। इस स्कूटर को अगर 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके खरीदा जाता है। तो बैंक 3 वर्ष की अवधि के लिए 82,101 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। इसके लिए आपको वार्षिक दर से 9 प्रतिशत के ब्याज के साथ हर महीनें 2,611 रुपये का मंथली ईएमआई देना होगा। ऐसे में देखा जाए तो आपको लोन की अवधि के दौयान 12 हजार रुपये बैंक को ब्याज के रूप में देने होंगे।

Honda Activa 6G के एच-स्मार्ट वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 81,348 रुपये है। जो ऑन रोड 95,921 रुपये पर पहुँच जाती है। इस स्कूटर को अगर 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके खरीदा जाता है। तो बैंक 3 वर्ष की अवधि के लिए 85,921 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। इसके लिए आपको वार्षिक दर से 9 प्रतिशत के ब्याज के साथ हर महीनें 2,732 रुपये का मंथली ईएमआई देना होगा। ऐसे में देखा जाए तो आपको लोन की अवधि के दौयान 12 हजार रुपये बैंक को ब्याज के रूप में देने होंगे।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...