Hero का बेहतरीन और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 165KM, फीचर्स कमाल, Honda लगेगी वाट

Web Desk
Hero Vida V1 Electric Scooter

नई दिल्ली: Hero Vida V1 Electric Scooter: भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट काफी बढ़ चुका है। हालांकि इसमें अब वाहन निर्माता कंपनियां और नए स्टार्टअप जुड़ते जा रहे हैं। वहीं कई कंपनियां नए इलेक्ट्रिक लॉन्च भी कर रही हैं। इसी कड़ी में हीरो कंपनी ने विडा वी1 (Vida V1) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स प्रो और प्लस में पेश किया है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- 7500mAh की पावरफुल बैटरी साथ Redmi को भगाने आया Nokia Arrow, देख दीवाने हुए लोग

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

सिंगल चार्ज में मिलेगा शानदार रेंज

कंपनी का दावा है कि वी1 प्रो (V1 Pro) सिंगल चार्ज में 165 किमी की रेंज देगा। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.2 सेकंड में ये 0-40 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। वहीं  वी1 प्लस (V1 Plus) में सिंगल चार्ज में 143 किमी की रेंज देगा। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेता है।

इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में काफी आकर्षक हैं। हालांकि कंपनी ने कीमत कुछ ज्यादा रखी है। लुक और डिजाइन की बात करें तो इसका अगला हिस्सा कुछ चौड़ा है और पिछला हिस्सा काफी स्लिम है। इसमें स्वैपेबल बैटरी मिलती है। यानी इसमें बैटरी चार्ज करने में काफी आसानी रहेगी। आप घर और ऑफिस कहीं भी जाकर इसे चार्ज कर सकते हैं।

Vida V1 Pro फीचर्स और रेंज

Vida V1 Pro एक महंगा वेरिएंट है। फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले, LED हेडलैंप, 26 लीटर बूट स्पेस, इमरजेंसी अलर्ट, फॉलो मी होम, की फोब, रिमूवेबल बैटरी जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है और ये स्कूटर 3.2 सेकेंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- जबरदस्त नए वेरिएंट और तगड़े फीचर्स के साथ आ रही है Maruti Fronx SUV, पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज से बनेगी नंबर 1

क्या हैं कीमत?

Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्सशोरूम है। वहीं Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये है। Vida V1 Plus सिंगल चार्ज में 143 किलोमीटर और Vida V1 Pro सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक चलता है।

Share this Article