बाजार में धमाल मचाने आ गई Hero HF Deluxe Electric बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

By

Web Desk

नई दिल्ली: Hero HF Deluxe Electric Bike: अब आप बहुत कम कीमत के इलेक्ट्रिक बाइक का मजा ले पाएंगे। जी हां आपने सही सुना। इसका एक तरीका है। अगर आपके पास पुरानी Hero HF Deluxe हो तो आप इसे बेहद सस्ते में इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। बता दें कि कई कंपनियां मौजूदा पेट्रोल कार,बाइक या स्कटर को ईवी में अपडेट कर रही है। अब आपके पास भी सस्ते में इलेक्ट्रिक बाइक चलाने का शानदार मौका है।

ये भी पढ़ें- Nokia का तगड़ा और सस्ता 5G स्मार्टफोन, बस इतनी कीमत में मचा रहा है तहलका

यहां देखिए डिटेल

GoGoA1 ने अब ऑनलाइन ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। कंपनी की दी हुई जानकारी के अनुसार अब RTO से अप्रुव्ड स्पलेंडर बाइक की किट दी जा रही है। अभी HF Deluxe के लिए कन्वर्जन किट तैयार नहीं हुई है। उसके तैयार होते ही उसको RTO से अप्रूवल लेने के लिए भेज दिया जाएगा।

वही इसकी कीमत की बात करें तो, सिर्फ 35,000 हजार रुपये में कन्वर्जन किट लगवा कर आप अपनी पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अब भारत में मिलेंगे ताइवानी इलेक्ट्रिक स्कूटर! अगले महीने तक हो सकते हैं लॉन्च

कन्वर्जन इलेक्ट्रिक किट लगवाने से मिलेंगी ये सुविधाएं

GoGoA1 की इस कन्वर्जन किट के साथ में एक मोटर भी आएगी।

इस मोटर के लिए आपको 3 वर्ष की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।

यदि आप चाहें तो बैटरी को किराएपर भी ले सकते हैं।

इस किट को चार्ज करने में आपको 4 से 5 घंटे लगते हैं। एक बार पूरी चार्ज होने के बाद आपकी बाइक 120 से 140 किमी की रेंज प्रदान करेगी।

इस किट को लगवाने के बाद आपकी बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी।

इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर करना है।

ये भी पढ़ें- OYO होटल में Hidden Camera लगे होने का मामला आया सामने, ऐसी चीजों से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App