Hero की जबरदस्त स्कूटर सिर्फ 9 हजार में, माइलेज सुन उड़ जाएगा दिमाग का फ्यूज

Saurav Kumar

Hero Destini: स्कूटर का मार्केट भारत में काफी बड़ा है। बाइक की जगह स्कूटर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि इसे चलाना बेहद ही आसान होता है। लेकिन एक जगह है जहां स्कूटर मार खाती है और वह है इसका माइलेज। स्कूटर का माइलेज हमेशा से ही लोगों को खटकता रहा है। लेकिन अब हीरो ने इसका तोड़ निकाल लिया है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

कंपनी अपनी शानदार Hero Destini 125 सीसी को लॉन्च किया है, जिसका माइलेज और फीचर काफी ज्यादा है। आज इस आर्टिकल में हम इसके फीचर्स माइलेज सहित इसे कम कीमत पर कैसे खरीदा जाए इसके उपायों के बारे में बताएंगे।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

यह भी पढ़ें:-नए अवतार में Renault Duster ले रही है एंट्री, फीचर्स और माइलेज ऐसा कि Creta को भूल जाएंगे

Hero Destini में हीरो का 124.6 सीसी का एयर कूल फोर स्ट्रोक एसआई इंजन मिलता है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5 लीटर का फ्यूल टैंक और 50 किलोमीटर का माइलेज मिलता है।

कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसका वजन 114 किलोग्राम है और इस पर आप 130 किलो तक का वजन लोड कर सकते हैं। इसके 5 कलर ऑप्शंस है जो इसे दिखने में और भी खूबसूरत बनाते हैं। इसके फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है। इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अच्छी बूट स्पेस, बाहर की तरफ फ्यूल फिलर और शानदार डिजाइन देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें:-ट्रीप का ले मजा, नरम सीट के साथ सिर्फ 16 हजार में आई Bajaj Avenger

हीरो के स्कूटर की कीमत अभी बाजार में ₹72608 रूपये है। इसे खरीदने के बाद आपको ₹7260 का आरटीओ और ₹5927 का इंश्योरेंस भी देना होगा। इन सब को मिलाकर यह स्कूटर ऑन रोड ₹50975 में मिलती है। लेकिन लोग इसे 9000 की डाउन पेमेंट पर भी खरीद रहे हैं।

बैंक ऑफर में आप इस स्कूटर को सिर्फ 9000 की डाउन पेमेंट कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको 36 महीने तक 2467 रुपए का ईएमआई भरना होगा। बैंक द्वारा दिए गए लोन पर आपको 10% का ब्याज दर लगेगा, जो एक समय मैं इतने पैसे खर्च करने से ज्यादा अच्छा है। इस स्कूटर चलाते हैं तो आपके महीने का खर्च ₹24 आता है हिसाब से यह एक किफायती डील है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।