नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई अपने लिए खास कार को खरीदने की चाहत रखता है, जिससे ऑफिस या बिजनेस जैसे कामकाज को आसानी से कर पाएं और खास मौके पर कही घुमने का प्लान भी कर पाए। हालांकि आप को बता दें कि मार्केट में इस समय कारों के दाम कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं ऐसे में हर कोई नई कार को नही खरीद पाता है। अगर आप का भी आपका बजट कम है या आप सेकंड हैंड गाड़ी खरीदना चाहते है, तो यहां पर जान सकते हैं 7 सीटर कार खरीदने का ये ऑफर जोकि फोन के कीमत में ये कार को घर ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मार्केट में गदर मचाने के लिए तैयार ये दो धांसू कारें, लुक और डिजाइन ऐसा जो देखते ही उड़ जाएगें होश
मार्केट में गदर मचाने आ रही 500km रेंज वाली ये धांसू Electric Car! देखें पहली बार सामने आई डिटेल्स
कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये हैं कि मार्केट ऐसी कारों से सज गया है जो कम कीमत में अच्छी कॉडिशन में है। यहां बताए गए ऑफर के जरिए सेकंड हैंड मारुति अर्टिगा के बारे में बताएंगे जिसे आप मात्र 10,000 रूपये में खरीद सकते है।
इस वक्त कई ऐसी www.cardekho.com, www.cars24.com,www.carwale.com, marutisuzukitruevalue.com कई वेबसाइट है जहां पर सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री की जाती है।
Weather Alert: अगले 2 दिन आसमान चमकेगी बिजली, दिल्ली सहित इन 13 राज्यों में होगी ओले के साथ तेज बारिश
अब बिना जिम बिना मेहनत के होगा मोटापा खत्म, केवल अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
Cars24.com से 10,000 रूपये मिल रही Maruti Ertiga
Cars24.com से वेबसाइट पर सेकंड हैंड मारुति अर्टिगा वीडीआई एबीएस मैनुअल (Maruti Ertiga VDI ABS Manual) की डिटेल्स शेयर की गई है जिसे आप 10,000 रूपये में खरीद सकते है। Cars24.com पर लिस्ट की गई कार अच्छी कॉडिशन में दिख रही है। जिस पर कुछ पैसों के लिए मोलभाव भी कर सकते हैं।
वही कार की और जानकारी की बात करें तो, यह गाड़ी दिल्ली नंबर रजिस्टर्ड है और 4,59,000 रूपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यदि आप एक बार में इस राशि को नहीं दे सकते है तो यहां खास फाइनेंस प्लान भी मिल रही है, जिससे आप आसान मंथली ईएमआई पर घर ला सकते है। मारुति अर्टिगा पर 6 महीने की वारंटी और इंश्योरेंस भी ग्राहकों को दिया जाएगा।
cars24. com से ऐसे खरीदें Maruti Ertiga
इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको cars24. com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां मौजूद सेकंड हैंड कारों की डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। यहां पर आप को सारी जानकारा मिल जाएगी।