Electric Scooter: Komaki ने देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एलवाई प्रो (Komaki LY Pro) को लांच कर दिया है। आपको बता दें कि Komaki एक EV स्टार्टअप है। कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
इसका परफॉरमेंस काफी बेहतर है और इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.37 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर देश के मार्केट में पेश किया है।
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
यह भी पढ़ें:-यह क्यूट सी स्कूटर देती है 100 Km से ज्यादा की रेंज, अभी मिलेगी सिर्फ ₹2000 में
Komaki LY Pro के बैटरी पैक की डिटेल्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 62V, 32Ah क्षमता वाला लिथियम आयन डुअल बैटरी पैक उपलब्ध कराया है। यह एक रिमूवेबल बैटरी पैक है। इसके साथ आपको 3000W पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर मिल जाती है। इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर का उपयोग करके इसके बैटरी पैक को 4 घंटे 55 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-Electric स्कूटर की खरीद पर पाएं Thailand जानें का मौका, मिलेंगे कई अन्य ऑफर्स
Komaki LY Pro के रेंज और स्पीड की डिटेल्स
कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY Pro के रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद सिंगल बैटरी वेरिएंट में आपको 80 से 85 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके साथ ही डुअल बैटरी पैक वेरिएंट में आपको 160 से 180 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। वहीं इसे 62 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है।
इसमें आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक के साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। वहीं बेहतर सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को कंपनी ने लगाया है। इसमें कंपनी ने एंटी स्किड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। जिससे इस स्कूटर को काफी स्मूथली चलाया जा सकता है।
Komaki LY Pro के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलिंग ऑप्शन, साउंड सिस्टम, नेविगेशन, तीन राइडिंग मोड (ईको, स्पोर्ट्स और टर्बो) जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, एएमपी कंट्रोलर, एलईडी फ्रंट विंकर्स भी देखने को मिल सकते हैं।