नई दिल्लीः Citreon Electric Car: यूरोपीय देश फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citreon ने भारत में अपनी पकड़ जमा ली है। अपनी C5 जैसी प्रीमियम कार को लॉन्च करने के बाद हाल ही में C3 जैसी लो बजट हैचबैक कार भी लॉन्च किया था। इसे ग्राहकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है। अब मीडिया में बड़ी तेजी से फैल रहा है कि सिटरों (Citreo) अपनी नई कार को लॉन्च करने वाली है। यह एक इलेक्ट्रिक कार हो सकती है और इसे 29 सितंबर को पेश किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान इसे सड़क पर देखा गया दिखने में यह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।

  • गजब का होगा डिजाइन

नई सिट्रोन इलेक्ट्रिक कार एक C3 का इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकती है। इससे इलेक्ट्रिक कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जा रहा है। इसी प्लेटफार्म पर फिएट पांडा इलेक्ट्रिक के ग्लोबल मॉडल्स को बनाया जाता है। इस नई कार में Peugeot e208 का पावरट्रेन दिया जा सकता है।

मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

नई Citreon C3 Electric में रिमोट लॉकिंग, ऑटो एंड्रॉयड प्ले, वायरलेस एप्पल प्ले, 10.2 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, माउंटेड कंट्रोल, डोर एजर वाइजर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, एसी यूनिट स्पीड सनसिटी ऑटो डोर लॉक और ड्यूल एयर बैग के फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • Citreon C3 Electric की रेंज और बैटरी

जिस प्लेटफार्म पर इसे डिजाइन किया गया है उसके मुताबिक इसमें आपको दो लिथियम आयन फास्फेट बैट्री पैक मिल सकता है। इसमें मौजूद मोटर 82 बीएचपी का पावर और 109 बीएचपी का पावर जनरेट कर सकता है। इसका बेस वेरिएंट में आपको छोटा बैटरी पैक मिलेगा, जिसे सिंगल चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह बैटरी पैक 50 kWh का हो सकता है। वहीं इसका ग्लोबल वेरिएंट Peugeot e 208 ज्यादा रेंज देता है। यह सिंगर चार्ज में 350 किलोमीटर से अधिक का रेंज दे देता है।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...