ABS Bike: इस बेहद ही सस्ती बाइक में मिलता है एबीएस जैसा एडवांस फीचर, Hero भी नहीं दे पाया ये फीचर

Saurav Kumar

Cheapest ABS Bike: बजाज ने देश के टू व्हीलर बाजार में अपनी नई बाइक बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina 110 ABS) को पेश किया है। कंपनी की इस बाइक का डिज़ाइन इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ही कंपन्ह ने हैलोजन हेडलैंप लगाए हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को तीन कलर ऑप्शन क्रमशः एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। अगर आपकी योजना भी इस नई बाइक को खरीदने की है तो इस रिपोर्ट में हम आपको इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina 110 ABS) बाइक का इंजन

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

इस बाइक में आपको एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित सिंगल-सिलेंडर वाला 115.45 सीसी का इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 7,000 RPM पर 8.4 bhp का अधिकतम पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। आरामदायक राइड के लिए इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं।

वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिल जाता है। इसमें कंपनी सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी ऑफर करती है। इस बाइक में कंपनी ने सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है जिसमें आपको बाइक से जुड़ी कई जानकारियां मिल जाती हैं।

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina 110 ABS) बाइक की कीमत

यह कंपनी की एक बेहतरीन माइलेज बाइक है। इसे कंपनी ने 72,224 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina 110 ABS) बाइक की सीधी टक्कर भारतीय बाजार में मौजूद Hero Splendor iSmart, Hero Passion Pro और Honda CD 110 Dream जैसी पॉपुलर बाइक्स के साथ है। बजाज अब स्पेसिफिकेशन को लेकर काफी सजक हो गयी है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।