बजट में आ रही ये Bikes कर रही सबका पत्ता साफ, जानें इनका माइलेज

Saurav Kumar
Budget Mileage Bikes
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Budget Mileage Bikes: भारत में हमेशा से कमयूटर बाइक की मांग रही है शहर हो या गांव लोग 100cc इंजन वाले बाइक को खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यह कम कीमत में ज्यादा माइलेज और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन बजट माइलेज बाइक्स के बारे में बताएंगे।

Advertisement

Hero HF 100

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे जबरदस्त सीरीज एचएफ के अंतर्गत 2 मॉडल बाजार में उपलब्ध है इसमें पहला Hf 100 और दूसरा HF Deluxe है। इन दोनों के लुक में मामूली अंतर देखने को मिलता है। लेकिन जहां HF 100 ₹54000 में बिकती है। वही HF Deluxe की कीमत ₹60,000 से शुरू होती है। इस सीरीज में ग्राहकों को 97 सीसी का इंजन दिया जाता है। यह इंजन 8 पीएस का पावर और 8 एनएम का टॉक पैदा करता है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

यही इंजन हमें Hero Splendor Plus में देखने को मिलता है। यह परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही बेहतरीन है और इसमें बेसिक फीचर्स भी मिलते हैं। हाल ही में हुए बदलाव के कारण बाइक की माइलेज में 9% का इजाफा हुआ है। इसमें आपको ज्यादा इलेक्ट्रिकल फीचर्स तो नहीं मिलते दैनिक कामों के लिए बेस्ट बाइक में से एक है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:-Maruti लाएगी अपनी Innova, हाई टेक फीचर्स से होगी लैस

TVS Sport

इस लिस्ट में दूसरा नाम TVS Sport का है। दिखने में यह बाइक सबसे खूबसूरत है। इसने ऑन रोड माइलेज के लिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कराया है। टीवीएस अपनी इस बाइक में 109 सीसी का इंजन देती है। यह इंजन 8 पीएस का पावर और 8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 4 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल सकती है।

टीवीएस स्पोर्ट में सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम दिया गया है जिसके आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है। फिलहाल इसमें किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक फीचर नहीं मिलता है। लेकिन इसके लाइट्स को एलईडी से अपग्रेड किया गया है। वही इसमें डिजिटल कंसोल मिलता है। टीवीएस स्पोर्ट की कीमत भारतीय बाजार में ₹64050 से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:-इतनी ज्यादा खूबसूरत E Scooter, देती है 140Km की रेंज, कीमत भी बेहद कम

Bajaj CT 110X

बाजार की तरफ से आने वाली CT 110X भी इस लिस्ट में शामिल है। इसका लुक बहुत ही अलग रखा गया है। इसमें रेट्रो फील आता है। इसकी कीमत ₹59,104 से शुरू होती है। इसमें 115cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.6 पीएस का पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्ब दिया गया है। यह कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है हालांकि इसमें आपको डिस्क ब्रेक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो इस बाइक का वजन 127 किलोग्राम तक कर देता है। बजाज की नई बाइक में हेंडल बार, क्रैश गार्ड, मेटल बैली पेन, हैडलाइट गार्ड, रबड़ टैंक पैड दोनों तरफ फ्लैट फुट रेस्ट और इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब ग्रिल दिया गया है। यह बाइक काफी किफायती है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।