नई दिल्ली: देश में दिन पे-दिन मंहगाई बढ़ती जा रही है जिससे हर कोई हर किसी के पॉकेट पर असर पड़ रहा है तो मार्केट में गाड़ियों की तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिससे लोग परेशान है और अपने लिए कोई खास जरूरत की गाड़ी को खरीदने नहीं पाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस मंहगाई में भी खास अच्छी कंडीशन में बाइक को खरीद सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ कुछ ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर थोड़ रिसर्च करना होगा या फिर यहां यहां पर बताए गए ऑफर के ले सकते हैं।
Advertisement
दरअसल आप को बता दें नई गाड़ियों के जैसा ही सेकंड हैंड गाड़ियों का बिजनेस किया जा रहा है, जिससे लोगों को यहां पर अच्छी कॉडिशन में कोई कार, बाइक या फिर स्कूटर खरीदने के लिए मिल जाता है। ऐसे में आप जरुरी कामकाज के लिए कोई बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर खास ऑफर के जान सकते हैं।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
मात्र 15 हज़ार में घर लाएं Used Splendor Plus
Advertisement
बाइकदेखो डॉट कॉम (bikedekho.com) पर आपको सुपर बाइक भी बहुत ही कम कीमत में मिल जाएगी। यहां पर लिस्ट की जानकारी के मुताबिक यह बाइक 2018 में निकाली गई थी। Used Splendor Plus को सिर्फ 15,000 के कीमत में लिस्ट किया गया है। जो भी खरीददार इसे देखना चाहता है, वह सीधे वेबसाइट पर सेलर की डिटेल्स ले सकता है।
वही यहां पर लिस्ट की गई बाइक की डीटेल्स की बात करें तो, यह स्प्लेंडर प्लस बाइक लगभग तीन साल में कुल 5,000 kms ही चली है। बहुत सी बाइक ऐसी भी होती है, लोगों को पंसद नहीं आती हैं और किसी और बाइक को खरीदने पर मौजूदा बाइक को आधे पौने कीमत में सेल कर देते हैं। वही बाइक का इंजन 97।2 cc है। यह इंजन 8।36 PS की पावर और 8।05NM का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो स्प्लेंडर बाइक का माइलेज 80.6 kmpl है।
कैसे घर लाएं ऐसी कीमत में खास बाइक
मार्केट में ऐसी कई कंपनी हैं जो इस काम को कर रही है, जैसे DROOM, bikedekho और bikes24 है।
- यहां पर अपने मनपंसद की ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद used bike सेक्शन में जाएं।
- यहां आपको कंपनी सेलेक्ट करनी होगी।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर बाइक की लिस्ट फोटो सहित दिख जाएगी।
- यहां से आप बाइक को सेलेक्ट करके सेलर से बात कर सकते हैं।
- बाइक पंसद होने पर पेमेंट कर बाइक को घर ला सकते हैं।