नई दिल्ली: कार की सेल्स बढ़ाने के लिए कार मेकर कंपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, जिससे कई ग्राहक मालामाल हो रहे हैं। जी हां देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने अपने कई कारों पर को खरीदने पर इस महीने छूट ऑफर देने का वादा कर दिया है, जिससे अभी जल्द गी शोरुम पर जाकर अपने पंसद की गाड़ी को छूट में ला सकते हैं।
दरअसल कंपनी कुछ कारों पर नई बाइक कीमत जितनी छूट ऑफर कर रही है, जिसमें मारुति सुजुकी सियाज़ जैसी कारों पर कंपनी
मारुति सुजुकी सियाज़
ग्राहक मारुति सुजुकी सियाज़ को खरीदते हैं तोतक Maruti Ciaz पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। आप को बता दें कि Ciaz की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 12.45 लाख रुपये तक है।
देती रही। मिड साइज सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल द्वारा संचालित होती है जिसका आउटपुट 103bhp और 138Nm टॉर्क है। ये कार माइलेज में खास है।
मारुति सुजुकी इग्निस
कंपनी अपने सबसे सस्ती कारों में से एक Maruti Ignis पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये की छूट ऑफर कर रही है। है, जो मैनुअल वर्जन पर उपलब्ध है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रिम पर 55,000 रुपये तक की छूट मिलती है। इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर 8.30 लाख रुपये तक है।
वही इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। खास बात ये हैं कि इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्टेप एएमटी ऑप्सन मिल जाता है।
मारुति सुजुकी बलेनो
Maruti Baleno एक बेस्ट सेलिंग कार है जिसके पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्टेप एएमटी और सीएनजी सहित बलेनो की पूरी रेंज पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बलेनो रेंज की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है।
हालांकि कंपनी के अनुसार 19 सितंबर से पहले कार को बुक करता है तो 5,000 रुपये का स्पेशल फेस्टिव डिस्काउंट भी मिलेगा।