नई दिल्लीः देशभर में शादियों की बेला अभी जोरों से चल रही है, जिसके चलते देशभर के बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। शादियों का असर इतना है कि गाड़ियों और वाहनों की बिक्री में काफी इजाफा हो गया है। अगर आपके घर में शादी है और गिफ्ट में गाड़ी देना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।
आप आराम से बेहतरीन गाड़ी की खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 को आप आराम से खरीदकर ला सकते हैं, जिसके लिए तमाम शर्तें तय की गई हैं. जिनका पालन करना जरूरी होगा। इस गाड़ी पर कंपनी की ओर से शानदार ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत मात्र 38,000 रुपये में खरीदारी कर घर ला सकते हैं। गाड़ी पर मिल रहे ऑफर को आपको नीचे डिटेल में जानना होगा।
- जानिए बाइक की कीमत
मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 गाड़ी की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये तय की गई है, जिसका पालन करना जरूरी होगा। यह गाड़ी कार पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट में भी उपलब्ध है। बीते दो दशकों से घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह न सिर्फ कंपनी की बल्कि देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में एक मानी जाती है। बीते साल कोरोना में भी इस गाड़ी ने बिक्री के मामले में कीर्तिमान रच दिये थे। कंपनी के ऑफर के तहत आप इसे 32,000 रुपये जमा कर घर ला सकते हैं।
- हर महीना देनी होगी ईएमआई
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 गाड़ी की खरीदारी के बाद आपको हर महीना 6,185 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। यह ईएमआई 5 साल यानी 60 महीने के देनी होगी। आपको कुल ऋण राशि 2,92,460 रुपये दिया जाएगा। ब्याज समेत कुल 3,71,100 रुपये चुकाने होंगे।
वहीं अगर आप 6 साल की लोन अवधि तय करते हैं तो आपको कुल 2,92,460 रुपये का कर्ज लेने की जरूरत होगी। इस पर आपको कुल 3,88,008 रुपये चुकाने की जरूरत होगी। आपको 6 साल के अंदर 95,548 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे। 32,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। कंपनी आपसे 9.8 प्रतिशत की दर से ब्याज लेंगी।
Vivo और OnePlus को मात देने आया OPPO का यह फोन, कैमरा देखते ही लड़कियां हुई फिदा
मात्र 10,000 में Splendor Plus Xtec खरीदकर आज ही लाएं घर, माइलेज और फीचर्स भी फाड़ू
प्रेगनेंट ऐश्वर्या राय का पर्सनल वीडियो लीक, बेबी बंप के साथ कर रही ये हरकत
Weather Forecast: अभी नहीं सुधरेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश