इन 3 Electric Cars पर लोग करते है सबसे ज्यादा भरोसा, पढ़ें पूरी लिस्ट

Saurav Kumar

3 Cheapest Electric Cars: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में आपको इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ ही इलेक्ट्रिक कार की लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। देश के मार्केट में कम रेंज के साथ ही ज्यादा रेंज वाली कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। अगर आपकी योजना भी एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की है तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको टॉप 5 बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

यह भी पढ़ें:-Honda Activa की कीमत उड़ा देगी नींद, जानें ऑफर की पूरी डिटेल

Tata Tiago EV इलेक्ट्रिक कार

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार टाटा टियागो के इलेक्ट्रिक वर्जन को अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में पेश किया है। यह बजट सेगमेंट में आती है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2 अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन्स क्रमशः 19.2 kwh और 24kwh के साथ बाजार में उतारा है। इसके 19.2 kwh बैटरी पैक ऑप्शन में आपको 250 किलोमीटर और 24kwh बैटरी पैक के ऑप्शन में 310 किलोमीटर का रेंज मिल जाता है। यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

यह भी पढ़ें:-जबर्दस्त रेंज के साथ सबको झटका देने आई यह नई Electric स्कूटर, पढ़ें डिटेल

Citron Ec3 इलेक्ट्रिक कार

यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 29.2 kwh का बैटरी पैक लगा है। यह LFP बैटरी पैक है। इसमें लगे बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करके 320 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। इसमें कंपनी 107 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड उपलब्ध कराती है। इसमें पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जिसकी क्षमता 56bhp की पावर और 43nm की टॉर्क जेनरेट करने की है।

Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार

यह कंपनी की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है। इसमें कंपनी ने 26kwh की लिक्विड कूलर लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। कंपनी की माने तो एक बार फुल चार्ज करके इस इलेक्ट्रिक कार को 315 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। इसमें आपको बड़ा बूटा स्पेश और पैसेंजर स्पेस मिल जाता है। इसमें कंपनी कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

Share this Article