Bajaj Pulsar N160: बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) देश के टू व्हीलर बाजार में पल्सर नाम से अपनी नई-नई स्पोर्ट्स बाइक को लांच करती रहती है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) के बारे में बताएंगे। यह बाइक एग्रेसिव लुक के साथ आती है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में अपडेटेड इंजन लगाया है। इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें:-इस मंहगाई में Bike खरीदने वाले की लग गई लॉटरी! मात्र 30 हजार में मिल रही ये 150cc बाइकें, पढ़ें ऑफर
Bajaj Pulsar N160 की कीमत
कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को दो वेरिएंट क्रमशः सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम वेरिएंट और डुअल चैनल एबीएस सिस्टम वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) बाइक के सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम वेरिएंट के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.22 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके डुअल चैनल एबीएस सिस्टम वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये है। इस बाइक का लुक बहुत हद तक Pulsar N250 की तरह ही लगता है। इसके कलर की बात करें तो कंपनी ने इसके पहले वेरिएंट को ब्रुकलिन ब्लैक शेड के साथ बाजार में उतारा है।
यह भी पढ़ें:-अब लड़कियों का नहीं बनेगा मजाक, इस फीचर के इस्तेमाल से कम होंगे एक्सीडेंट
Bajaj Pulsar N160 के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने अपनी इस बाइक के सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है। जिसमें कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक शामिल हैं। इसके इंजन की बात करें तो बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) बाइक में आपको ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित फोर-स्ट्रोक वाला 164.82 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 15.7 bhp की अधिकतम पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क बनाने की है। वहीं इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना
Bajaj Pulsar N160 के ब्रेकिंग सिस्टम
बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) कंपनी की आकर्षक लुक वाली दमदार स्पोर्ट्स बाइक है। बेहतर और सेफ ड्राइव के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया गया है। इसके साथ आपको वेरिएंट के हिसाब से सिंगल या फिर डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है।