Bajaj Platina 110 ABS: भारत के टू व्हीलर बाजार में नए और आधुनिक फीचर्स वाली बाइक्स की एक लंबी रेंज मौजूद है। अभी बाजार में हीरो की बजट सेगमेंट में स्प्लेंडर एक्सटेक जैसी बाइक उपलब्ध है जोकि कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। इसमें कंपनी दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज ऑफर करती है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
लेकिन आज हम आपको बजाज की एक स्टाइलिश और आधुनिक फीचर्स वाली बाइक बजाज प्लेटिना 110 एबीएस के बारे में जिनकारी देंगे। जो हीरो स्प्लेंडर बाइक को कड़ी टक्कर दे रही है। बजाज की यह बाइक एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
यह भी पढ़ें:-Suzuki Burgman के आगे सभी Scooters हुए फुस्स, आज सिर्फ 5 हजार मिल रही स्कूटर
Bajaj Platina 110 ABS के इंजन की पूरी डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस बाइक में एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 115.45 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की मैक्सिमम पावर के साथ ही 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर करती है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें ARAI द्वारा प्रमाणित 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
यह भी पढ़ें:-गजब की माइलेज संग सिर्फ ₹10,000 में खरीदें TVS Jupiter, पढ़ें डिटेल
इस बाइक में ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रैक का कॉम्बिनेशन कंपनी ने लगाया है। इस बाइक के रियर में डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स और टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स भी आपको मिल जाता है। इस बाइक के फ्रंट और रियर में कंपनी 17 इंच के व्हील्स उपलब्ध कराती है।
Bajaj Platina 110 ABS के कीमत से जुड़ी डिटेल्स
इस बाइक को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसमें एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू कलर शामिल है। इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है। इसके कीमत की बात करें तो देश के मार्केट में यह 72,224 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।