नई दिल्ली: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग अब बजट कारों के साथ-साथ प्रीमियम लग्जरी कारों को खरीदना भी पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते Audi, BMW और Mercedes जैसी कारों की सेल्स काफी ज्यादा बढ़ी है। लेकिन इन सब में ऑडी की लग्जरी एसयूवी और सेडान की सेल काफी तेजी से बढ़ी है।
Advertisement
इसकी ग्रोथ से मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू को बड़ा झटका लगा है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जनवरी से लेकर मार्च के बीच इनकी सेल्स दोगुनी हो गई है। इस साल के फर्स्ट क्वार्टर में ही कंपनी ने 1950 यूनिट्स की बिक्री कर दी है। आपको बता दें कि 2022 के फर्स्ट क्वार्टर में ऑडी ने सिर्फ 862 यूनिट्स की बिक्री की थी।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
यह भी पढ़ें:-सिर्फ 54 हजार में आई रितिक रोशन की फेवरेट Electric स्कूटर, रेंज करेगी हैरान
Advertisement
भारत में ऑडी के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि Audi के लाइन अप में 16 मॉडल्स है और इन सब में एसयूवी की सेल्स सबसे ज्यादा हो रही है। उन्होंने बताया कि लग्जरी सेडान से ज्यादा एसयूवी की बिक्री हो रही है। कुल बीके यूनिट में 60% की हिस्सेदारी एसयूवी की है। भारत में ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन्हीं के कारण कंपनी ने अपने सेल्स को दोगुना किया है।
यह भी पढ़ें:-1 लाख रुपए से कम कीमत पर लॉन्च हुई यह Electric स्कूटर देती है 140Km की रेंज
अपने बयान में उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल अपनी कई कारों पर काम कर रही है और इस साल उनका प्रदर्शन काफी अच्छा होने वाला है। इसके अलावा कंपनी अपने प्री ऑन बिजनेस को भी बढ़ाएगी। फिलहाल भारत में ऑडी अप्रूव्ड प्लस के 22 आउटलेट मौजूद है। देश के हर प्रमुख शहर में आपको यह मिल जाएगा। इस साल इनकी संख्या बढ़ाकर 25 कर दी जाएगी। ऑडी अप्रूव प्लस कंपनी का ही एक आउटलेट है जहां आपको पुरानी ऑडी कार कम कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी। कंपनी का प्लान है की प्री ऑन ऑडी को भी लोग ज्यादा मात्रा में खरीदें।