नई दिल्ली: Sunroof Alto: मौजूदा समय में लोगों को सनरूफ (Sunroof) वाली गाड़ियां काफी पसंद आ रही हैं। पर ये सनरूफ (Sunroof) वाला फीचर काफी मंहगी गाड़ियों में देखने को मिलता है। वहीं आज के समय Alto की सनरूफ वाली तस्वीरें सोशल मिडिया पर देखने को मिल रही हैं। देखा जाए तो लोग आज के समय मारुतीऑल्टो (Maruti Alto) में भी मॉडिफिकेशन करने लगे हैं। इसमें कुछ लोग सिर्फ दिखावे लिए मॉडिफिकेशन कुछ लोग फीचर्स बढ़ाने के लिए मॉडिफिकेशन करते हैं। ऐसे ही कुछ लोग ऑल्टो में सनरूफ लगवा लेते हैं।
आप खुद पिक्चर देख सकते हैं कि मारुती ऑल्टो में सनरूफ लगवाई गई है। ये पिक्चर यू-ट्यूब से ली गई है। बता दें कि यू-ट्यूब कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें मारुति ऑल्टो में सनरूफ लगी हुई दिख रही है, जो बाद में मोडिफाई करके लगाई गई है।
बता दें ऑल्टो में ऐसे सनरूफ लगावना काफी लोगों को पसंद आए, लेकिन कारों में बाद में सनरूफ लगाना सही नहीं होता है। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे नुकसान भी होता है। बाद में सनरूफ लगवाने से कार की सेफ्टी कम होती है, क्योंकि यह कार की रूफ को काटकर लगाया जाता है।
बाद में मॉडिफिकेशन करके सनरूफ लगाने से अच्छे से ऑपरेट नहीं हो पाती है। यही नहीं इसमें बारिश के मौसम में पानी का रिसाव होने लगता है, जिससे आपको परेशानी हो सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि मारुती सुजुकी की किसी भी कार में सनरूफ मिलती है। पर कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट में पहली बार सनरूफ दी थी। वहीं इसके बाद कंपनी ने ग्रैंड विटारा को भी सनरूफ के साथ उपलब्ध कराया।
Weather Alert: अगले 2 दिन आसमान चमकेगी बिजली, दिल्ली सहित इन 13 राज्यों में होगी ओले के साथ तेज बारिश
FD Rates: इन दो बैंकों ने खाताधारकों की कर दी चांदी, एफडी पर ब्याज दरों में की तगड़ी बढ़ोतरी
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें