35 किलोमीटर के माइलेज वाली सिलेरियो CNG को मात्र 1.33 लाख रुपए देकर जल्दी बुक करें मिलेगा 75000 का डिस्काउंट

Vikram Singh
celerio
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Maruti Suzuki Celerio: देश के घरेलू ऑटोमोबाइल मार्केट की बात करें यहां सबसे ज्यादा डिमांड बजट और माइलेज कारों की है. जब बात बजट और माइलेज कार की हो तो देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी का नाम पहले पायदान पर है, जो अपनी कारें देश के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनती है. जब माइलेज की बात आती है तो मारुती की सिलेरिओ कार का नाम अपने-आप जुबान पर आ जाता है. कंपनी के दावे के अनुसार मारुति सुजुकी सिलेरिओ CNG वेरिएंट में 35 km से भी ज्यादा का माइलेज निकालने में सक्षम है. माइलेज का ऑप्शन देखने वाले लोगों के लिए ये कार अच्छा विकल्प हो सकती है.

Advertisement

 

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

ऑटो लोन पर ब्याज 7.35 से लेकर 8.05%

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इन गाड़ियों पर लोन दिए जाने का निर्णय लिया है.बैंक के ब्याज दर 7.35 से लेकर 8.05 हो सकती है यह ब्याज दरें 5 साल के लिए यह 7 साल के लिए रखी जाती हैं यदि गाड़ी का एक शोरूम कीमत का 20% डाउन पेमेंट करते हैं तो बचे हुए अमाउंट का लोन ले सकते हैं.

Advertisement

 

जाने कितना ईएमआई हो सकता है

मारुति सुजुकी सिलेरियो का सीएनजी में एकमात्र वैरीअंट vxi आ रहा है जिसकी कीमत ₹669000 रखी गई है. यदि आप इस गाड़ी की 20% डाउन पेमेंट करते हैं तो 7 सालों के लिए 8.50% के हिसाब से आपको गाड़ी पर लोन दिया जाएगा इस हिसाब से आपको हर महीने ₹8476 की एमआई देनी होगी इसी तरह से आपको 7 साल में कुल ₹176758 का इंटरेस्ट देना होगा. Maruti CNG सीएनजी वेरिएंट पर ₹75000 का इयररिंग डिस्काउंट भी दे रही है इसमें ₹60000 का कैशबैक और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है इस तरह आपको यह गाड़ी ₹669000 की जगह ₹594000 में मिल जाएगी.

 

माइलेज और फीचर्स

मारुति सुजुकी सिलेरियो का माइलेज 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल से लेकर 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक का होता है. अगर हम फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें आपको स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (वैगन आर वाला) जैसे फीतर्स देखने को मिलते हैं. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स भी होते हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं, ऑटोमेटिक वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट भी ऑफर किया गया है.

 

इंजन और पावर

मारुति सुजुकी सिलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल का इंजन होता है, इसमें सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. पेट्रोल पर यह इंजन 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है हालाँकि सीएनजी पर पावर आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम रहता है, जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से लगभग 8.5पीएस/7एनएम कम है. पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल होता है हालाँकि सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होता है. कार में आपके लिये सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी होता है.

Share this Article