नई दिल्ली: Used Hero HF Deluxe Bike. भारतीय बाजार में हीरो मोटो कॉर्प  कई बाइकों को सेल करती है।कंपनी के लिए बाइक्स शहरों से लेकर गांव कस्बों काफी पंसद की जाती है। वही आज के लिए यहां पर हम लाए हैं ऐसी जानकारी जिससे कम कीमत में हीरो मोटो कॉर्प  की बेस्ट सेलिंग बाइक को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मार्केट में Hero HF Deluxe इलेक्ट्रिक बाइक की धांसू इंन्ट्री! कीमत 35000 रुपए से शुरु, देखें रेंज

Earn Money From Old Coin: माँ वैष्णो देवी की तस्वीर वाला ये सिक्का, आपको बना सकता है लखपती, बस करना होगा ये काम

आपको बता दें की बाइक के दाम चढ़े हुए हैं। ऐसे में हर कोई अपने लिए खास कीमत में करना चाहता है। यहां पर मात्र 20,000 रूपये में  कीमत में बढ़िया ऑफर मिल रहा है।  खास बात ये है कि यह बाइक केवल 10000 किलोमीटर चली है और 2021 मॉडल है। सेकंड हैंड कार और बाइक को बेचने के लिए कुछ प्रमुख वेबसाइट है। इन्हीं वेबसाइट पर इस बाइक को लिस्ट किया गया है।

ऐसे घर लाए मात्र 20,000 रूपये में बाइक

आप को बता दें कि सेकंड हैंड कार और बाइक को बेचने वाली carandbike.com प्रमुख वेबसाइट पर इस बाइक को लिस्ट किया गया है।  पर हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe Bike) बाइक को बेचने के लिए लिस्ट करवाया गया है। लिस्ट की गई Hero HF Deluxe Bike का लुक और डिजाइन खास है, जिससे ग्राहकों को कम कीमत मे ये बाइक खरीदने अच्छा ऑफर मिल रहा है।  वही हीरो मोटो कॉर्प की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (Hero HF Deluxe Bike) दिल्ली नंबर रजिस्टर्ड है और फर्स्ट ओनर है।

Hero HF Deluxe Bike की खासियत

इस बाइक में 97।2 सीसी का इंजन दिया गया है जो 6।72 किलोवाट की पावर और अधिकतम 10।35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।  दूसरी बाइको के मुकाबले ज्यादा माइलेज देता है। कंपनी की ओर से दावा किया जाता है कि यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है

कैसे खरीदें कम कीमत में ये बाइक

अगरआप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो कार एंड बाइक डॉट कॉम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। वही ध्यान देने वाली बात ये हैं कि सेकंड हैंड बाइक खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करें और इंजन का विशेष रूप से ध्यान रखें।

यह खबरें भी पढ़ें