वृषभ राशि – यह सप्ताह बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ें। शुभ अंक 2 व शुभ रंग आसमानी के साथ अपना ईगो छोड़कर परिस्थितियों के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ें। सप्ताह के शुरु में यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव का विचार कर रहे हैं तो इस संबंध में सोच समझकर निर्णय लें।
यदि एक कदम पीछे करने से दो कदम आगे जाने की संभावना बन रही हो तो लाभप्रद स्थिति को अपनाएं। वहीं सप्ताह के अंत में लाभ क्षेत्र में अत्यधिक उतार-चढ़ाव आने के योग बन रहे हैं।
इस दौरान क्रोध करने से बचें। संतान के स्वभाव में जिद्द का भाव आने के योग बन रहे है। अपनी सेहत पर विशेष ध्यान दें।