गुरूवार के दिन करें ये छोटा सा टोटका, हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी तंगी

guruvar ke totke in hindi : हर इंसान अपने जीवन में तरक्की करना चाहता है लेकिन कई बार उसकी लाख कोशिश के बावजूद वह मनचाही सफलता हासिल नहीं कर पाता है। वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए पूजा-पाठ भी खूबर करता है लेकिन कुछ नहीं होता। वह हमेशा अपनी किस्मत को कोसता रहता है। दरअसल यह स्थिति गुरु के प्रभाव की वजह से होती है। गुरुवार का दिन बृहस्पति देव का माना गया है। वे धन समृद्धि, पुत्र प्राप्ति और शिक्षा के दाता है।
यदि आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है या नीच स्थिति में है तो इंसान चाहे कितनी ही लाख कोशिश कर ले, उसे ताउम्र आर्थिक कमजोरी रहेगी। ऐसे में गुरु श्रेष्ट स्थिति में लाने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए। हम आपको एक ऐसा अचूक बताने जा रहे हैं, जिसके करने से न सिर्फ आपकी आर्थिक कमजोरी दूर होगी बल्कि जिंदगी में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी।
गुरुवार के चमत्कारी टोटके/उपाय से मिलेगा हर समस्या से छुटकारा। गुरुवार के चमत्कारी टोटके/उपाय
तुलसी के पेड़ में कच्चा दूध चढ़ाएं
आर्थिक तंगी को दूर करना यह एक बेहद कारगर उपाय है। इसे किसी भी गुरुवार से शुरू कर सकते हैं। यदि इस उपाय को गुरु पुष्य नक्षत्र में शुरू किया जाए, तो फल जल्द मिलता है। उपाय इस प्रकार है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें। स्नान करें। गाय का कच्चा दूध ले आएं। ध्यान रखें कि दूध में पानी जरा भी न मिला हो। एक छोटे-से बर्तन(यदि चांदी की बर्तन हो, तो सोने पे सुहागा) में दूध लें। यदि पीले वस्त्र पहन सकें, तो ज्यादा अच्छा। तुलसी की जड़ में धीरे-धीरे दूध चढ़ाएं। साथ यह मंत्र बोलें- ओम श्री तुलसै विदमहे विष्णुप्रियाये धीमहि तन्नो प्रचोदयात। यह कार्य हर गुरुवार को करें। बता दें तुलसी में लक्ष्मीजी का वास होता है। गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।
ऐसे प्रबल होता है गुरू ग्रह
हर रोज भगवान शंकर के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर कनेर का पीला फूल चढ़ाएं। फूल में थोड़े-से साबूत चावल रखें, जो हल्दी से रंगे हुए होने चाहिए। शिवलिंग पर फूल चढ़ाते समय गुरु के मंत्र को बोलें, जैसे ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम: या फिर ओम ब्रं बृहस्पतयै नम:। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से गुरु के अशुभ प्रभाव खत्म हो जाते हैं और आपको आपकी मेहनत का फल मिलने लगता है।
गुरुवार के दिन नहाते वक्त पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे।
गुरुवार को स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
गुरुवार को केसर का तिलक लगाए। केले के वृक्ष में जल अर्पित करे।
हर गुरुवार शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
गुरुवार को गुरु से जुडी पीली पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, फल आदि का दान करें।
गुरूवार को चीनी, दूध, चावल और पेठा (कद्दू-पेठा, सब्जी बनाने वाला) अपनी इच्छा अनुसार लें और उसको रोगी के सिर पर से वार कर किसी भी धार्मिक स्थान पर, जहां पर लंगर बनता हो, दान कर दें।
गुरुवार को धन के लेन-देन से बचें।
व्यापर मै हानि रोकने के लिए गुरुवार के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ आस-पास के किसी भी विष्णु मंदिर में अपने संकल्प के साथ चढ़ा दें।