मिथुन राशि – कारोबार में विश्वासप्रद वातावरण रहेगा। नौकरी में परिश्रम का उचित फल मिल सकेगा। परिवार में कार्य की प्रशंसा होगी। किसी सरकारी कार्य के न होने से व्याकुल रहेंगे। पिता का मार्गदर्शन मिलेगा।
मैत्रीसंबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। रिश्तों में निकटता आएगी। रचनात्मक प्रयासों में सफलता मिलेगी।