Written By: Mobin
UAE ने बांग्लादेश को पहली बार T20I में हराया। 206 रनों का बड़ा लक्ष्य दो विकेट रहते आखिरी ओवर में किया चेज़।
मुहम्मद वसीम ने सिर्फ 42 गेंदों पर 82 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
तंजीद हसन ने 33 गेंदों में 59 रन ठोके। उन्होंने पावरप्ले में ही सिर्फ 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया।
लिटन दास, ह्रिदॉय और जाकिर अली ने रनगति को बनाए रखा और बांग्लादेश को 205/5 तक पहुंचाया।
वसीम के आउट होते ही UAE की पारी लड़खड़ाई। मगर असिफ खान और अन्य बल्लेबाज़ों की पारियों ने उम्मीदें ज़िंदा रखीं।
आखिरी ओवरों में छक्के, विकेट और 5 ओवरथ्रो ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। UAE को अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए थे।
पराशर ने छक्का लगाया और हैदर अली ने दो रन लेकर UAE को ऐतिहासिक जीत दिलाई। शारजाह में मचा जश्न।