IPL 2025 16-17 मई को फिर से शुरू

Written By: Mobin

भारत-पाक सीजफायर के बाद IPL 16-17 मई से फिर से शुरू। पहला मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में LSG vs RCB के बीच।

पुनः शुरुआत

प्लेऑफ़ के लिए फाइनल कोलकाता से बदलकर अहमदाबाद में हो सकता है। क्वालीफायर और एलिमिनेटर वही रहेंगे।

मैदान बदलाव

BCCI ने सभी टीमों को विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने को कहा। LSG की टीम 13 मई तक इकट्ठा हो जाएगी।

तैयारियाँ

रिकी पोंटिंग ने PBKS के विदेशी खिलाड़ियों को भारत में रोकने में अहम भूमिका निभाई। स्टोइनिस, हार्डी, इंग्लिस भारत में ही रुके।

PBKS संकट

PBKS CEO ने पोंटिंग की तारीफ करते हुए कहा - "ऐसा सिर्फ वही कर सकते थे"। खिलाड़ियों का डर दूर किया।

पोंटिंग की भूमिका

IPL 2025 का फाइनल 30 मई या 1 जून को होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने की संभावना।

फाइनल तिथि

एक सप्ताह के बाद IPL फिर से शुरू होगा। सभी टीमें बचे हुए मैचों के लिए तैयार हो रही हैं।

नया शेड्यूल

Huawei Pura X Flip: Best Luxury Foldable Phone!